अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने किया साइबर अपराध के प्रति जागरूक, गांव रुड़की व गांधरा मे पुलिस पब्लिक मीटिंग आयोजित।

Girish Saini Reports

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने किया साइबर अपराध के प्रति जागरूक, गांव रुड़की व गांधरा मे पुलिस पब्लिक मीटिंग आयोजित।

रोहतक। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेधा भूषण के नेतृत्व में शुक्रवार को गांव रुड़की व गांधरा मे पुलिस पब्लिक मीटिंग का आयोजन किया गया। गांव रुड़की में ग्रामीण महिलाओं ने फूलों की मालाएं पहनाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांपला का स्वागत किया। इस दौरान प्रभारी थाना आईएमटी व अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। मीटिंग मे सरपंच-पंच, मौजिज व्यक्ति व महिलाएं भी मौजूद रही। इस दौरान क्षेत्र की समस्याओं, सुरक्षा व्यवस्था व पुलिस का कार्यप्रणाली बारे विचार-विमर्श किया गया। आमजन की समस्याएं सुनकर उनके समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांपला ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्र की समस्याओं को मिलकर हल करना, सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना तथा पुलिस पब्लिक में बेहतर समन्वय स्थापित करना है। गांव गांधरा मे इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी द्वारा मॉक ड्रिल की गई। जिस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांपला भी मौजूद रही। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांपला ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि साइबर अपराधी आमजन को अपने चंगुल में फंसाने के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम, फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से विभिन्न प्रकार के लॉटरी और गिफ्ट आइटम देने का मैसेज भेजते हैं। इन फ्री गिफ्ट के लालच में व्यक्ति इन ठगों की बातों में आकर उनके द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक कर देते हैं। जिसके पश्चात आरोपी उनकी मेहनत की सारी कमाई चुटकियों में साफ कर जाते हैं। उन्होंने बताया कि आमजन किसी भी प्रकार की लॉटरी या फ्री गिफ्ट आइटम के लालच में न आएं और अपने अकाउंट, एटीएम कार्ड, पिन नंबर, ओटीपी व अपनी निजी जानकारी किसी के साथ साझा न करें। ऑनलाइन गेम खेलते समय बच्चो को सावधानी बरतनी चाहिए। अगर आपके साथ किसी भी तरह की साइबर ठगी की घटना घटित होती है तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं। www.cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करवाएं। इसके अलावा साइबर अपराध थाना रोहतक या नजदीक पुलिस स्टेशन में स्थापित साइबर हेल्प डेस्क पर भी अपनी शिकायत दर्ज की जा सकती है।