सोशल वर्क एनजीओ द्वारा डॉ दीप्ति शर्मा का हुआ सम्मान
AJAY KUMAR REPORT

नई दिल्ली। मार्च माह की शुरुवात हो और महिला सशक्तिकरण की बात न हो, आज हमारे देश की महिला युवा शक्ति समाज के विभिन्न प्रतिष्ठित पदो पर अपनी प्रतिभा, कौशल और मैनेजमेंट के हुनर दिखा रही है , जिससे सिर्फ महिला वर्ग ही नहीं पुरुष वर्ग भी उन्हें अपने मार्गदर्शक और प्रेरणा के रूप मैं देख रहा है। हर वर्ष अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पूरे विश्व में बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया जाता है ये खास समय है विभिन्न क्षेत्र में कार्य कर रही महिला शख्सियतों को जानने का उनकी प्रतिभा के कौशल को पहचानने का। ऐसा ही एक आयोजन राजधानी दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में "अवर सोशल वर्क एन जी ओ" की प्रमुख गिन्नी कपूर द्वारा महिला दिवस के पूर्व आयोजित किया गया। कार्यक्रम मैं बदलते भारत में महिला उद्यमियों की बदलते भारत मैं भूमिका पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस परिचर्चा में पूरे देश से आई चुनिंदा महिलाओं ने भाग लिया जिसमें डॉ दीप्ति शर्माजो एक मीडिया प्रोफेशनल और स्पिरिचुअल रिसर्चर है , भी विशिष्ट अतिथि (गेस्ट ऑफ ऑनर) के रूप में शामिल हुई। इस परिचर्चा में उन्होंने अपने विचार रखते हुए कहा कि स्त्री और पुरुष दोनों ही समान है और अपने जीवन मैं सफलता को अर्जित करने के लिए अपने जीवन का रिमोट अपने हाथ में रखें, कोई क्या कह रहा है, कोई क्या कर रहा है , पर ध्यान ना दिया जाए और वही करें जो अंतरआत्मा की आवाज है और यह तभी संभव है जब आप का रिमोट आपके हाथ में हो। इस कार्यक्रम में डॉ दीप्ति शर्मा का सम्मान मशहूर राजनेता सोमनाथ भारती ने किया। इस कार्यक्रम में डॉ दीप्ति शर्मा के साथ , डॉ अंजलि अग्रवाल, साइंटिस्ट अंजू सिंह, एजुकेशनिस्ट माधवी प्रकाश, और मेडिकल, स्पोर्ट्स, आर्ट्स जैसे विभिन्न क्षेत्रों में मुकाम हासिल करने वाली महिलाओं को सम्मान दिया गया और पैनल डिस्कशन में शामिल किया गया। इस कार्यक्रम में एनजीओ से जुड़ी जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन भी भेंट की गई। इस कार्यक्रम में राजा तालुकदार, गगनदीप, आम आदमी पार्टी के नेता पीयूष शर्मा आदि ने भी विशेष रूप से शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन एंकर कात्यायनी ने किया।