विश्व जल दिवस पर पोस्टर मेकिंग में कोमल, संभाषण में विनय प्रथम।

Girish Saini Reports

विश्व जल दिवस पर पोस्टर मेकिंग में कोमल, संभाषण में विनय प्रथम।

रोहतक। एमडीयू के पर्यावरण विज्ञान विभाग में छात्र कल्याण कार्यालय के सहयोग से बुधवार को विश्व जल दिवस मनाया गया। पर्यावरण विज्ञान विभागाध्यक्ष एवं डीन, लाइफ साइंसेज प्रो. राजेश धनखड़ ने कार्यक्रम में कहा कि जल ही जीवन का आधार है। उन्होंने जीवन में जल की महत्ता को रेखांकित किया। प्राध्यापक प्रो. जेएस लौरा ने जल दिवस की थीम- एक्सीलरेटिंग चेंज पर प्रकाश डाला। उन्होंने जल संरक्षण में विद्यार्थियों की भूमिका को अहम बताते हुए विद्यार्थियों को जल संरक्षण के प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। आयोजन सचिव डॉ. मीनाक्षी नांदल तथा डॉ. सुनील कुमार ने इस कार्यक्रम का समन्वयन किया। इस अवसर पर डॉ. रचना, डॉ. बबीता व डॉ. गीता ने भी अपने विचार रखते हुए जल बचाने का आह्वान किया। मनोविज्ञान विभाग की प्रोफेसर डॉ. सोनिया मलिक ने इस अवसर पर जल के महत्व को रेखांकित करती स्वरचित कविता का पाठ किया। प्रो. राजेश धनखड़ ने बताया कि विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में संभाषण तथा पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संभाषण प्रतियोगिता में जूलॉजी के विनय मलिक प्रथम, गणित की प्राची दूसरे व पर्यावरण विज्ञान विभाग की तृप्ती राठी तीसरे स्थान पर रही। डॉ. हरिमोहन, डॉ. सुदेश व डॉ. सविता राठी निर्णायक मंडल में शामिल रहे। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में गणित विभाग की कोमल प्रथम, जेनेटिक विभाग की उपासना दूसरे व यूआईईटी की साक्षी तीसरे स्थान पर रही। प्रो. मीनाक्षी शर्मा, डॉ. रीतू व डॉ. सरिता ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।