एमडीयू के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया जारी, ऑनलाइन होंगे आवेदन ।

गिरीश सैनी Report

एमडीयू के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया जारी, ऑनलाइन होंगे आवेदन ।

रोहतक। एमडीयू में विभिन्न स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने बताया कि विश्वविद्यालय शैक्षणिक विभागों तथा एमडीयू-सीपीएएस, गुरूग्राम में बारहवीं कक्षा के बाद उपलब्ध विभिन्न तीन, चार, पांच तथा छह वर्षीय पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 3 अगस्त तक किया जा सकता है। वहीं, यूआईईटी के बीटेक पाठ्यक्रमों तथा फार्मास्यूटिकल साइसेंज विभाग के बी. फार्मेसी पाठ्यक्रम के लिए हरियाणा स्टेट टैक्नीकल एजुकेशन सोसायटी द्वारा जारी प्रवेश सूचना के तहत आवेदन करना होगा। इसके अलावा सत्र 2022-2023 के लिए एमडीयू से संबद्ध लॉ, इंजीनियरिंग तथा मैनजमेंट महाविद्यालयों में एलएलबी आनर्स (तीन वर्षीय) , एलएलएम, एमबीए तथा एमसीए पाठ्यक्रमों में दाखिला विश्वविद्यालय द्वारा संचालित प्रवेश परीक्षा के जरिए होगा। डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. नवरतन शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित प्रवेश सारिणी के तहत ही ऑनलाइन आवेदन करना होगा। एमडीयू से संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों में विभिन्न पीजी पाठ्यक्रमों एमए, एमएससी तथा एमकॉम में दाखिला भी एमडीयू की प्रवेश प्रक्रिया द्वारा ही होगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त है। पाठ्यक्रम संबंधित जानकारी एमडीयू वेबसाइट पर प्राप्त की जा सकती है।