संविधान समस्त देशवासियों को एकता के सूत्र में बांधे हुए हैः मनीष ग्रोवर - हिंदू कॉलेज में किया ध्वजारोहण।

Girish saini reports

संविधान समस्त देशवासियों को एकता के सूत्र में बांधे हुए हैः मनीष ग्रोवर   - हिंदू कॉलेज में किया ध्वजारोहण।

रोहतक। लाल नाथ हिंदू कॉलेज में 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर शिरकत की। मुख्य अतिथि मनीष ग्रोवर ने ध्वजारोहण करने के बाद कहा कि आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। यह हमारा संविधान ही है जो समस्त देशवासियों को एकता के सूत्र में बांधे हुए है। उन्होंने कहा कि हमें उन वीर शहीदों की कुर्बानी को भी कभी नहीं भूलना चाहिए जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। संस्था प्रधान सुदर्शन धींगड़ा ने कहा कि हमें आजादी के लिए संघर्ष करने वाले वीरों का सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. रश्मि छाबड़ा ने अतिथियों का धन्यवाद करते हुए सभी को गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की बधाई दी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। मंच संचालन डॉ. अंजू देसवाल ने किया। इस दौरान कॉलेज परिसर में पौधारोपण भी किया गया। इस मौके पर हिंदू शिक्षण संस्थान के पूर्व प्रधान राजेश सहगल, अश्विनी खुराना, अजय निझावन, जितेन्द्र मेहता, सुनील अहूजा, जतिन लूथरा, गुलशन धींगड़ा, श्याम कपूर, राजेश कत्याल, गुलशन ढ़ल, हितेश ढ़ल, डॉ. मीनू कुमार, सहित सभी प्राध्यापक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।