मीडिया में सत्य व तथ्य आधारित खबरों की जरूरतः सुनित मुखर्जी

Girish Saini Reports

मीडिया में सत्य व तथ्य आधारित खबरों की जरूरतः सुनित मुखर्जी

रोहतक। मेनस्ट्रीम मीडिया में समाज के हाशिए पर रह रहे वर्गों, सामाजिक-आर्थिक कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति की व्यथा, संघर्ष तथा जीवन गाथा को स्वर दिए जाने की जरूरत है। नैरेटिव आधारित खबरों के बजाए सत्य-तथ्य आधारित खबरों की जरूरत मीडिया में है। इस मीडिया परिदृश्य में मीडिया साक्षरता की पुरजोर वकालत वीरवार को एमडीयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के सहायक निदेशक तथा निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने की। मुखर्जी गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, हिसार के यूजीसी-एचआरडीसी सेंटर के लीडरशिप डेवलपमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम में ऑनलाइन विशेष व्याख्यान दे रहे थे। सुनित मुखर्जी ने मीडिया तथा जनसंपर्क में सामाजिक-राजनीतिक सरोकार विषय पर इस व्याख्यान में कहा कि जमीनी यथार्थ के बजाए तथा सामाजिक सरोकारों के परे लाइफ स्टाइल तथा सेलिब्रिटी आधारित खबरों का जोर है। सोशल मीडिया पर फेक न्यूज हावी है। ऐसे में विद्यार्थियों को मीडिया साक्षरता तथा फैक्ट चेकिंग का प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। सुनित मुखर्जी ने कहा कि शिक्षकों को मीडिया टूल्स का सही इस्तेमाल करने के बारे में विद्यार्थियों को प्रेरित करना होगा। उन्होंने वैश्विक तथा भारतीय मीडिया परिदृश्य की विस्तृत जानकारी दी। व्याख्यान में एकेडमिक लीडरशिप की ब्रांड बिल्डिंग में मीडिया की भूमिका पर भी उन्होंने प्रकाश डाला। व्याख्यान उपरांत प्रतिभागियों के साथ विषय पर चर्चा भी की गई।