बेस्ट एसोसिएट प्रोफेसर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित हुए डॉ. गोल्डी पुरी।

Girish Saini Reports

बेस्ट एसोसिएट प्रोफेसर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित हुए डॉ. गोल्डी पुरी।

रोहतक। एमडीयू के होटल एवं पर्यटन प्रबंधन संस्थान के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. गोल्डी पुरी को स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में- बेस्ट एसोसिएट प्रोफेसर (मैनेजमेंट) ऑफ द ईयर के अवार्ड से नवाजा गया। पर्यटन और आतिथ्य उद्योग में उन्नति प्रौद्योगिकी और नवाचार विषयक इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में डॉ. गोल्डी पुरी को आतिथ्य और पर्यटन क्षेत्र में अनुसंधान और शिक्षण क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए यह अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि डॉ. गोल्डी पुरी देश-विदेश में अनेक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में बतौर सत्र अध्यक्ष, आमंत्रित सदस्य और समीक्षक के तौर पर शिरकत कर चुके हैं। वह लगभग 100 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित व प्रस्तुत कर चुके हैं। शिक्षण एवं शोध सेवाओं के लिए उन्हें राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जा चुका है।