हिंदू कॉलेज में सात दिवसीय विशेष शिविर संपन्न, हिमानी तथा सागर रहे बेस्ट कैंपर

Girish Saini Reports

हिंदू कॉलेज में सात दिवसीय विशेष शिविर संपन्न, हिमानी तथा सागर रहे बेस्ट कैंपर

रोहतक। लाल नाथ हिंदू कॉलेज की एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वाधान में एवं प्राचार्य डॉ. रश्मि छाबड़ा की अध्यक्षता में सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हुआ। समापन समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि हिंदू शिक्षण संस्थान के पूर्व प्रधान राजेश सहगल ने शिरकत की। प्राचार्य डॉ. रश्मि छाबड़ा एवं डॉ. नीलम मग्गू ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रजनी कुमारी ने इस सात दिवसीय विशेष शिविर में आयोजित गतिविधियों के बारे में डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से संक्षेप में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एनएसएस इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में हिंदू कॉलेज द्वारा गोद लिए गए गांव बहु अकबरपुर के जीवन दास अखाड़े में शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ दिनेश ने औचक निरीक्षण कर शिविर में स्वयंसेवकों की संख्या, उनकी सक्रियता एवं उनके कार्यों को देखा। इस शिविर की सफलता में ग्रामीणों सत्यवान, ईश्वंत, वेदवंती, नवीन, पवन एवं नितिश का विशेष सहयोग रहा। प्राचार्य डॉ. रश्मि छाबड़ा ने कहा कि शिक्षा के साथ -साथ व्यवहारिक ज्ञान भी आवश्यक है। ऐसे शिविरों के माध्यम से हमें व्यवहारिक ज्ञान की प्राप्ति होती है। स्वयं सेवक लगन ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि हमने शिविर में एकजुटता से कार्य करना सीखा। ग्रामीण नितीश ने बताया कि शिविर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ -बेटी पढाओ, जल बचाओ, प्लास्टिक को ना कहें आदि के प्रति जागरूक किया गया। विशिष्ट अतिथि राजेश सहगल ने कहा कि शिविर में की गई गतिविधियों को अपनी जीवन शैली बनाना ही हमारा उद्देश्य होना चाहिए। सभी एनएसएस स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। स्वयंसेवकों ने नृत्य ,स्किट और गायन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। प्राचार्य डॉ. रश्मि छाबड़ा, डॉ. नीलम मग्गू एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रजनी कुमारी व डॉ. प्रवीण शर्मा ने विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मंच संचालन हर्षिता छिकारा ने किया। इस मौके पर अश्विनी खुराना, जितेंद्र मेहता, श्याम कपूर, नंदलाल गिरधर, सुनील आहूजा, डॉ. हितेश ढल, अनिला बठला, मीनाक्षी गुगनानी, वंदना रंगा, डॉ. अंजू देसवाल, डॉ. शिखा फौगाट, डॉ. सुमित कुमारी दहिया, डॉ. हर्षिता, डॉ. सन्नी कपूर, डॉ. सुमन रानी, डॉ. हरदीप, डॉ. प्रदीप, डॉ. पूजा चावला, डॉ. रीना कत्याल, डॉ. रिचा, प्रीति यादव, सोनिया, सुमित , संदीप एवं किरण देवी सहित विद्यार्थी मौजूद रहे। बॉक्स- ये रहे परिणाम- इस विशेष शिविर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम शेफाली, द्वितीय पूजा एवं तृतीय निशा रही। पोस्टर मेकिंग में प्रथम केशव, द्वितीय करण एवं तृतीय अनिल रहे। स्लोगन लेखन में प्रथम यश, द्वितीय निशा एवं तृतीय आकाश व चाहत रहे।, कविता वाचन में प्रथम मुस्कान, द्वितीय राहुल एवं तृतीय दीपिका रही। बेस्ट वॉलिंटियर्स लड़कियों में लगन, चक्षु, निशा, मुस्कान, चाहत, सेफाली, रिंपी, दीपा, लतिका, गीतू, दीप्ति, दीपिका, राखी, शीतल, पूजा, हिमानी, रजनी, इशिता, निकिता एवं मोनिका रही। लड़कों में हिमांशु, प्रवेश, करण, सागर, अमन, अमन, बिजेंद्र, भगत, हर्ष, अनिल, अरुण, सुमित, सार्थक, लक्ष्य, यश, सत्यम, साहिल शर्मा, गौरव, केशव, यश नागपाल, आकाश, शेखर, साहिल, विशाल, सक्षम, सचिन एवं रोहित बेस्ट वॉलिंटियर्स रहे। हेड ऑफ बॉयज हिमांशु व प्रवेश तथा हैड ऑफ गर्ल्स लगन व चक्षु रहे। बेस्ट कैंपर लड़कियों में हिमानी तथा लड़कों में सागर को चुना गया।