*3 घंटे में चोरी की घटना का खुलासा : चुराए गए 38 लाख रुपए समेत चार आरोपी गिरफ्तार*

deepti sharma report

*3 घंटे में चोरी की घटना का खुलासा : चुराए गए 38 लाख रुपए समेत चार आरोपी गिरफ्तार*

गौर 16 दिसंबर। जोधपुर से निजी बस के ड्राइवर के हाथों भुगतान के लिए भिजवाए गए 38.30 लाख रुपए की चोरी करने के मामले में थाना खींवसर व पांचौड़ी पुलिस ने तीव्र कार्रवाई कर आरोपी बस मालिक ड्राइवर व कंडक्टर समेत चार जनों को गिरफ्तार कर 38 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं। एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि गुरुवार को थाना भोपालगढ़ निवासी व्यापारी धर्मेंद्र सिंह ने थाना खींवसर में दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी पांचला सिद्धा में जिनिंग फैक्ट्री है। फैक्ट्री में मंगाए माल के भुगतान का पैसा व बहुत समय से जोधपुर से एक निजी बस के ड्राइवर गोरधन राम जाट के हाथों भिजवाते हैं। हमेशा की तरह गुरुवार को उनके कर्मचारी जय कुमार ने 38.30 लाख रुपए बस चालक गोरधन राम को दिए थे। निर्धारित समय पर बस व भुगतान खीवसर नहीं पहुंचने पर ड्राइवर गोरधन से बात की तो उसने बस का नागड़ी के पास दुर्घटना होना बता रुपयों के बारे में कोई जानकारी नहीं होना कहा। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया। सीओ विनोद सीपा के सुपर विजन एवं एसएचओ खींवसर बच्छराज के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम ने मौके पर पहुंच क्राइम सीन के आकलन, विश्लेषण और रिक्रिएशन के बाद एसएचओ पांचौड़ी के सहयोग से आरोपी गोरधन राम जाट पुत्र सुखाराम (30), श्याम लाल मेघवाल पुत्र बुधाराम (34), श्यामसुंदर जाट पुत्र भंवरू राम (40) एवं पुखाराम जाट पुत्र कंवराराम (30) निवासी जोधपुर ग्रामीण को गिरफ्तार कर उनके पास 30 लाख रुपये बरामद किये। *आर्थिक तंगी व कर्ज के चलते रची साजिश* गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में सामने आया कि इनके ऊपर काफी कर्ज है। कर्ज के बोझ से दबे होने के कारण 10 दिन से इस घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे थे। गुरुवार को व्यापारी द्वारा रुपए भेजने पर इन्होंने जानबूझकर बस से एक्सीडेंट का रूप देकर मौके से फरार हो गए और 38 लाख रुपए चुरा लिए।