गुजविप्रौवि के दो विद्यार्थियों का आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस में चयन।

Girish Saini Reports

गुजविप्रौवि के दो विद्यार्थियों का आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस में चयन।

हिसार। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सैल के सौजन्य से आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में दो विद्यार्थियों का चयन किया गया है। कुलपति प्रो. बलदेव राज काम्बोज ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्लेसमेंट निदेशक प्रताप सिंह ने कहा कि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस भारत में एक निजी क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी है। उन्होंने इस ड्राइव के संचालन के लिए आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के एचआर प्रभकरण सिंह को धन्यवाद दिया। सहायक निदेशक डॉ. आदित्यवीर सिंह ने बताया कि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के लिए एमबीए आईबी से गगनदीप नैन व एमबीए मार्केटिंग से कीर्ति नैन का चयन किया गया है।