डॉ. गोल्डी पुरी इंडियन हॉस्पिटैलिटी कांग्रेस अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित।
Girish Saini Reports

रोहतक। एमडीयू के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट (आईएचटीएम) के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. गोल्डी पुरी को जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी में आयोजित आई-होस्ट 2023 सातवें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में- इंडियन हॉस्पिटैलिटी कांग्रेस अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस से नवाजा गया। पर्यटन एवं सत्कार के क्षेत्र में उत्कृष्ट शिक्षण एवं शोध कार्य करने के लिए डॉ. गोल्डी पुरी को इंडियन हास्पिटैलिटी कांग्रेस द्वारा यह अवार्ड देकर सम्मानित किया गया और उनके शैक्षणिक योगदान की सराहना की गई। इस मौके पर आईएचटीएम निदेशक प्रो. आशीष दहिया समेत आयोजक मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि डॉ. गोल्डी पुरी को इससे पूर्व भी पर्यटन एवं सत्कार के क्षेत्र में शैक्षणिक एवं शोध योगदान के लिए अनेकों राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में सम्मानित किया जा चुका है।