एमकेजेके में एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर संपन्न।

Girish saini Reports

एमकेजेके में एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर संपन्न।

रोहतक। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में जारी राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर वीरवार को संपन्न हुआ। अंतिम दिन एनएसएस स्टेट अवॉर्डी गीतिका धनखड़ के नेतृत्व में स्वयंसेविकाओं ने एरोबिक्स का अभ्यास किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पहरावर की प्राचार्य डॉ संतोष यादव ने स्वयंसेविकाओं को स्त्रियों के जीवन में पढ़ाई का महत्व बताया। वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय बहादुरगढ़ से सेवानिवृत प्राचार्य डॉ. संतोष मुदगिल ने महात्मा गांधी फिलॉसफी पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्वयं सेविकाओं को महात्मा गांधी के जीवन से प्रेरणा लेकर सत्य, अहिंसा और सादगी अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी सोफिया जाखड़ व सुमन कुमारी ने अतिथियों को पौधा भेंट कर उनका अभिनंदन किया। प्राचार्य रश्मि लोहचब ने शिविर के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर बधाई दी। स्वयं सेविकाओं ने शिविर के अपने अनुभवों को आपस में साझा किया। कार्यक्रम अधिकारी ने सभी स्वयं सेविकाओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।