पोस्टर मेकिंग में केसर व हिमानी रहे अव्वल।
Girish Saini Reports

रोहतक। लाल नाथ हिंदू महाविद्यालय में यूथ अगेंस्ट ड्रग्स क्लब के तत्वाधान में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय ड्रग डी-एडिक्शन रहा। क्लब संयोजक डॉ. शालू जुनेजा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को नशे की भयावह समस्या के प्रति जागरूक करना है। इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ. दीप्ति शर्मा तथा चंदना जैन के दिशा निर्देशन में किया गया। प्रतियोगिता में कुल 35 विद्यार्थियों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. नीलम मग्गू, डॉ. चित्रा शर्मा तथा डॉ.प्रमिला यादव ने निभाईं। इस प्रतियोगिता में केसर व हिमानी प्रथम, मुस्कान व यशिका दूसरे तथा साक्षी व रिया तीसरे स्थान पर रही। गर्वित व गौतम को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. नीलम मग्गू ने सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और बधाई दी। इस मौके पर सुमित, सोनम, नूपुर, प्रीति, श्रुति सहित स्वयंसेवक कृष्णा गौतम, दीपांशु, हिमांशु, अभिनव एवं अंशु आदि मौजूद रहे।