यूआईईटी के 6 विद्यार्थियों का कैम्पस प्लेसमेंट हुआ

Girish Saini Reports

यूआईईटी के 6 विद्यार्थियों का कैम्पस प्लेसमेंट हुआ

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड प्लेसमेंट सेल में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम में 6 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हुआ है। यूआईईटी निदेशक प्रो. युद्धवीर ने बताया कि प्रतिष्ठित मल्टीनेशनल कंपनी अपग्रेड टर्निंग माइंड्स एएल, बैंगलुरू की कंपनी ने कैंपस प्लेसमेंट में विजिट की। कंपनी की एचआर हिमानी और हर्षित ने प्रारंभ में कंपनी की कार्य प्रणाली बारे जानकारी दी तथा कंपनी की रिक्वायरमेंट बारे बताया। तदुपरांत उन्होंने ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू का आयोजन कर छह छात्राओं का चयन कैंपस प्लेसमेंट के लिए किया। चयनित विद्यार्थी अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के कालेज से मास्टर इन साइंस की डिग्री के साथ-साथ कंपनी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग पर कार्य करेंगे। यूआईईटी के टेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी अरूण हुड्डा ने इस प्लेसमेंट कार्यक्रम का आयोजन एवं समन्वयन किया। अरूण हुड्डा ने बताया कि प्लेसमेंट में चयनित विद्यार्थी हैं- आरोही कश्यप, डेविड शर्मा, साहिल, दिशा गर्ग, निशांत व नैना। यूआईईटी निदेशक प्रो. युद्धवीर ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस प्लेसमेंट कार्यक्रम में बीटेक, एमटेक, एमसीए, एमएससी 2022 बैच के लगभग 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया।