वाईआरसी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।
Girish Saini Reports

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस समिति के तत्वावधान में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के उपलक्ष्य में फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर में- डिस्पोजल ऑफ हजार्ड्स वेस्ट विषयक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीन, फैकल्टी ऑफ लाइफ साइंसेज प्रो. राजेश धनखड़ ने इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रो. राजेश धनखड़ ने जीरो वेस्ट मैनजमेंट के लिए उपाय विद्यार्थियों के साथ सांझा किए। उन्होंने वेस्ट मैनजमेंट के आधुनिक तरीकों को अपनाने पर बल देने की बात कही। यूनिवर्सिटी आउटरिच के निदेशक प्रो. राधेश्याम ने बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर कार्यक्रम में शिरकत की और अपने विचार रखे। रोहतक नगर निगम के कंसलटेंट अरविन भाटिया ने बतौर रिसोर्स पर्सन जीरो वेस्ट मैनजमेंट की कार्यप्रणाली बारे विस्तार से जानकारी दी। यूथ रेड क्रॉस समिति की कार्यक्रम समन्वयिका प्रो. अंजू धीमान ने कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया और जागरूकता कार्यक्रम की विषयवस्तु पर प्रकाश डाला। वाईआरसी काउंसलर्स डा. कपिल मल्होत्रा ने कार्यक्रम में मंच संचालन किया। डा. धीरज खुराना ने कार्यक्रम आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। इस मौके पर वाईआरसी फील्ड कोआर्डिनेटर एमसी धीमान, डा. संजय जिंदल, डा. श्वेता, गुंजन सैनी आदि मौजूद रहे।