विद्यार्थियों को बांटी निशुल्क टूल किट।

Girish Saini Reports

विद्यार्थियों को बांटी निशुल्क टूल किट।

रोहतक। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वाधान में रोहतक जिला में वोकेशनल शिक्षा के तहत कक्षा 9वीं व 11वीं में पढ़ रहे सभी विद्यार्थियों को जिला परियोजना समन्वयक मनजीत मलिक ने मुफ्त टूल किट प्रदान किए। यह टूल किट जिला में 14 विद्यालयों में चल रही विभिन्न स्किल जैसे हेल्थ केयर, ऑटोमोबाइल, एग्रीकल्चर व अप्पाराल एंड फैशन डिजाइनिंग में दिए गए हैं। इस अवसर पर मंजीत मलिक ने मोखरा गांव के सरपंच व अन्य ग्रामीणों को सरकारी विद्यालयों में प्रदान की जा रही विभिन्न सुविधाओं व योजनाओं के बारे में अवगत करवाया। विद्यार्थियों को एन.एस.क्यू.एफ. विषयों के महत्व के बारे में समझाते हुए विभाग द्वारा प्रदान की गई टूल किट्स को वोकेशनल सब्जेक्ट के प्रैक्टिकल के लिए उपयोग करने के लिए निर्देश दिए गए। मंजीत मलिक ने बताया कि विभाग द्वारा दी गई यह टूल किट विद्यार्थियों के जमीनी स्तर पर व्यावसायिक कौशल को उबारने में मील का पत्थर साबित होंगी। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें समझाया कि इस टूलकिट के माध्यम से वह अपने खुद का व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं। सभी विद्यार्थियों को उनके बेहतर भविष्य के किये शुभकामनाएं दी और दोपहर बाद जिला परियोजना समन्वयक द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनियानी में भी विद्यार्थियों को टूल किट का वितरण किया गया। इस मौके पर सहायक परियोजना समन्वयक राजेश मलिक एवं मोखरा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य ओम प्रकाश सांगवान मौजूद रहे।