अयोध्या के दीप जलाने का गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड तोड़ने की तैयारी में उज्जैन

संवाददाता अनंत भूषण त्रिपाठी

अयोध्या के दीप जलाने का गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड तोड़ने की तैयारी में उज्जैन

उज्जैन : महाकाल की नगरी उज्जैन एक नया इतिहास रचने जा रही है. एक मार्च को महाशिवरात्रि पर उज्जैन में शिव ज्योति अर्पणम' महोत्सव आयोजित किया जा रहा है।

इस दौरान शिप्रा नदी समेत सभी प्रमुख मंदिरों में दीप जलाए जाएंगे.

इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 नवंबर को उज्जैन में घोषणा की थी कि शिवरात्रि पर्व पर उत्तर प्रदेश के अयोध्या की तरह उज्जैन में भी दीप जलाने का एक बड़ा आयोजन किया जाएगा. इसी के चलते अब एमपी सरकार ने तैयारी कर ली है. शिवरात्रि पर्व की शाम को क्षिप्रा नदी के तट पर दोनों तरफ करीब 13 लाख दीप जलाए जाएंगे. इसके अलावा महाकाल मंदिर, मंगलनाथ मंदिर काल भैरव मंदिर, गढ़ कालिका, सिद्धवट, हरसिद्धि मंदिर, प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर दीप जलाए जाएंगे. उज्जैन के नागरिक भी अपने घरों पर 5-5 दीप प्रज्वलित करेंगे. इस आयोजन का नाम 'शिव ज्योति अर्पणम' महोत्सव रखा गया है. इसमें व्यापक संपर्क अभियान के माध्यम से लोगों को जोड़ा गया है. लगभग 17 हजार से ज्यादा स्वयंसेवकों ने अपना रजिस्ट्रेशन भी कराया है.

दीप प्रज्वलन में गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड की तैयारी

दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार इस आयोजन को गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाना चाहती है. इस कार्यक्रम को रिकॉर्ड के रूप में दर्ज करने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स की टीम भी उज्जैन पहुंच चुकी है. इससे पहले बीते साल उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 9.41 लाख दीप जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया था. इसी तरह उज्जैन में भी प्रमुख आयोजन स्थल रामघाट पर दीप प्रज्वलन की व्यवस्था के लिए ब्लॉक और सेक्टर बनाए गए हैं. दीप प्रज्वलन कर अयोध्या में बने दीप प्रज्वलन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने की तैयारी एमपी सरकार कर रही है।