विद्यार्थियों को सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
Girish Saini Reports

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना, यूथ रेड क्रॉस तथा एनसीसी हैडक्वाटर, रोहतक के संयुक्त तत्वावधान में राधाकृष्णन सभागार में- रोड सेफ्टी अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रैफिक एजुकेशन, फरीदाबाद के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रारंभ में डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. राजकुमार ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने सडक़ सुरक्षा के बारे में जागरूक होने की महत्ता पर प्रकाश डाला। मंच संचालन वाईआरसी कार्यक्रम समन्वयिका डॉ. अंजू धीमान व डॉ. आशा शर्मा ने किया। डॉ. अंजू धीमान ने कार्यक्रम की पृष्ठभूमि पर जानकारी दी। आईआरटी, फरीदाबाद के नरबीर सिंह तथा मोहित पाठक ने सड़क सुरक्षा जागरूकता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सेफ्टी रूल्स, रोड सेफ्टी साइंस और रोड पर चलते हुए क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए के बारे में बताया। इस कार्यक्रम के अंत में राधाकृष्णन सभागार से लेकर टैगोर सभागार तक एक जागरूकता रैली भी निकाली गई। जिसमें मदवि के साथ-साथ संबद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। वाईआरसी काउंसलर डॉ. कपिल मल्होत्रा व डॉ. धीरज खुराना, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रितू गिल, डॉ. जितेन्द्र राठी व डॉ. श्री भगवान, एनसीसी कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विकास सिंधु व फील्ड कोऑर्डिनेटर एमसी धीमान ने कार्यक्रम के आयोजन-संचालन में सहयोग दिया।