वो स्टार किड्स जो 2023 में रख रहे हैं फ़िल्मी दुनिया में क़दम
palak sharma report

फ़िल्मी पर्दे पर हर साल नई प्रतिभाएं अपनी क़िस्मत की आजमाने उतरती हैं. इनमें कई स्टार किड्स भी होते हैं, जिनके नाम की चर्चा उनके लॉन्च से पहले ही खूब हो जाती है. हिंदी सिनेमा के 100 साल के इतिहास के दरम्यान कई स्टार किड्स लॉन्च हुए और लेकिन उनमें से कुछ ही फ़िल्म जगत में अपनी जगह बना सके. जिस ज़ोर शोर के साथ फ़िल्म की दुनिया में वो क़दम रखते हैं, उन पर अपने परिवार के सफलता की परंपरा को बरकरार रखने का दबाव भी उतना ही होता है. आज के दौर में जहां हिंदी फ़िल्म जगत में भाई-भतीजावाद की बहुत चर्चा होती है वहीं इन नए स्टार किड्स पर अपने लॉन्च को सही साबित करने का दबाव भी दोगुना हो जाता है.इस साल भी जिन स्टार किड्स के फ़िल्म में क़दम रखने की चर्चा हो रही है उन पर ये दबाव बरकरार रहेगा, तो चलिए जानते हैं कि ये स्टार किड्स कौन कौन हैं जिन्हें आप इस साल अभिनय की दुनिया में देखेंगे. श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने हिंदी सिनेमा में अपनी जगह बना ली है. अब उनकी 22 साल की छोटी बहन ख़ुशी कपूर लॉन्च के लिए तैयार है. फ़िल्म 'द आर्ची' में सुहाना ख़ान के अलावा श्रीदेवी की छोटी बेटी ख़ुशी कपूर भी अभिनय की शुरुआत कर रही हैं. जाह्नवी के करियर की सफल शुरुआत के बाद ख़ुशी पर दबाव होगा. हालांकि जाह्नवी के बाद ख़ुशी के फ़िल्मी पर्दे पर आने का इंतज़ार है. सुहाना की तरह ख़ुशी भी सोशल मीडिया पर स्टार हैं और अक्सर अपनी बहन के साथ की तस्वीरें यहां साझा करती रहती हैं. रोमियो जूलियट: 16 साल की उम्र में फ़िल्माया गया 'न्यूड सीन', 70 के होने पर किया केस हिंदू बनाम मुसलमान: धर्म की खाई फ़िल्में कितना पाट पाईं?अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य ज़ोया अख़्तर की फ़िल्म 'द आर्ची' से अमिताभ बच्चन परिवार की तीसरी पीढ़ी भी बॉलीवुड में क़दम रख रही है. इस फ़िल्म से अमिताभ बच्चन के नाती यानी श्वेता बच्चन के पुत्र अगस्त्य नंदा भी अपने अभिनय पारी की शुरुआत करेंगे. लंबे अरसे से ये उम्मीद की जा रही थी कि श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा ख़ुद को आजमाएंगी लेकिन फिलहाल उन्होंने रुपहले पर्दे से दूरी बरकरार रखी है. हालांकि 2022 में एक पॉडकास्ट सिरीज़ की शुरुआत कर नव्या ने अपनी मां और नानी जया बच्चन के संग श्रोताओं के साथ एक रिश्ता क़ायम किया था. शाहरुख ख़ान की फ़िल्म पठान के गाने पर क्यों मचा है बवाल? स्मिता पाटिल और शबाना आज़मी की 'अर्थ': ज़िंदगी के मायने तलाशती दो औरतों की दास्तांराजेश रोशन की बेटी पश्मीना रोशन संगीतकार राजेश रोशन की बेटी और ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पश्मीना रोशन भी फ़िल्म 'इश्क विश्क रिबाउंड' से बॉलीवुड के अपने सफ़र की शुरुआत करने जा रही हैं. पश्मीना रोशन अपने चचेरे भाई ऋतिक रोशन की लाडली मानी जाती हैं. 2003 में शहीद कपूर की लांच फ़िल्म 'इश्क़ विश्क' के आज के दौर का रूपांतरण है फ़िल्म 'इश्क़ विश्क रिबाउंड'. फ़िल्म में उभरते अभिनेता रोहित सराफ़, बाल कलाकार जिब्रान ख़ान और नैला ग्रेवाल भी नज़र आएंगे. छेल्लो शो: भारत की ओर से ऑस्कर में भेजी गई फ़िल्म की कहानी क्या है प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप से रिलीज़ हो पाई थी दिलीप कुमार की ये फ़िल्म सलमान ख़ान की भांजी अलिज़ेह फ़िल्म इंडस्ट्री में कई कलाकारों को मौका देने वाले सलमान ख़ान की भांजी भी 2023 में लॉन्च के लिए तैयार हैं. ये सलमान खान की बड़ी बहन अलवीरा अग्निहोत्री और अभिनेता अतुल अग्निहोत्री की बेटी अलिज़ेह अग्निहोत्री हैं जो राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फ़िल्मकार सौमेंद्र पाधी की अगली फ़िल्म में नज़र आएंगी. विजय देवरकोंडा: बचपन से 'बायकॉट लाइगर' तक की कहानी सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग, मलाइका अरोड़ा से रिश्ते पर खुलकर बोले अर्जुन कपूर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर करण जौहर अपने प्रोडक्शन हाउस से अक्सर स्टार किड्स को लॉन्च करते दिखते हैं. इस सूची में आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर, वरुण धवन, अनन्या पांडे और ईशान खट्टर जैसे नाम शामिल हैं. इसी सूची में एक और नाम जुड़ने जा रहा है संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर का. शनाया कपूर धर्मा प्रोडक्शन की फ़िल्म 'बेधड़क' से अपनी फ़िल्मी पारी की शुरुआत कर रही हैं. यह फिल्म बन कर तैयार हो चुकी है पर अभी इसके रिलीज़ की तारीख़ की घोषणा नहीं हुई है. राजेश खन्ना नहीं, इस हीरो को 'आनंद' बनाना चाहते थे ऋषिकेश मुखर्जी गाइड ने बना दिया था गोल्डी आनंद को चोटी का निर्देशक पर्दे के पीछे भी पारी शुरू करेंगे स्टार किड्स एक ओर जहां कुछ स्टार किड्स पर्दे के सामने नज़र आएंगे, वहीं ऐसे भी स्टार किड्स हैं जो पर्दे के पीछे भी अपनी क़िस्मत की आजमाइश करेंगे. इसमें शाहरुख़ ख़ान के बेटे आर्यन का नाम सबसे चर्चित है. आर्यन बतौर निर्देशक हिंदी सिनेमा में क़दम रख रहे हैं. हालांकि उनके बतौर अभिनेता बॉलीवुड में क़दम रखने की अटकलें लगाई जा रही थीं. यहां तक कि करण जौहर ने ये भी कह दिया था कि आर्यन जब भी अभिनय की दुनिया में क़दम रखना चाहेंगे वो उन्हें लॉन्च करेंगे, लेकिन आर्यन ने फ़िल्म के निर्देशन के क्षेत्र में क़दम रखने का फ़ैसला किया. वैसे तो आर्यन के फ़िल्म के नाम का एलान और स्टार कास्ट की अब तक कोई घोषणा नहीं की गई है लेकिन वे जल्द ही शूटिंग शुरू करने वाले हैं. विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज भी बतौर निर्देशक फ़िल्म की दुनिया में क़दम रख चुके हैं. उनकी पहली फ़िल्म 'कुत्ते' जनवरी में रिलीज़ हो रही है. इस फ़िल्म में तब्बू, नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन शर्मा, अर्जुन कपूर, राधिका मदान और शार्दुल भारद्वाज अहम भूमिका में नज़र आएंगे. इन स्टार किड्स को दर्शक किस तरह देखेंगे, फ़िल्म समीक्षक इनके अभिनय या निर्देशन पर क्या प्रतिक्रिया देंगे और क्या ये स्टार किड्स फ़िल्म की दुनिया पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब होंगे? ये तो वक़्त ही बताएगा फिलहाल सभी उनके लॉन्च फ़िल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.