जीजेयू में अभ्यास सत्र आयोजित।
Girish Saini Reports

हिसार। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सैल के मार्गदर्शन में एसएसबी क्लब द्वारा पिक्चर परसेप्शन एंड डिस्क्रिप्शन टेस्ट अभ्यास सत्र का आयोजन किया गया। यह टेस्ट स्टेज-1 एसएसबी प्रक्रिया का एक हिस्सा है। एनडीए में लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों, एनसीसी कैडेटों व जीजेयू के अन्य रक्षा उम्मीदवारों सहित लगभग 28 विद्यार्थियों ने इस सत्र में भाग लिया। सेवानिवृत्त आर्मी मेडिकल कोपर्स (एएमसी) नायक रामफल सिंह ने बतौर प्रशिक्षक विद्यार्थियों को जानकारी दी। समूह चर्चा के लिए उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे नियमित रूप से वर्णन का अभ्यास करें और आत्मविश्वास के साथ कहानी को सटीकता और स्पष्टता से सुनाएं। उन्होंने विद्यार्थियों को चर्चा के दौरान अपनी बातों को स्पष्ट एवं आत्मविश्वास के साथ रखने तथा कहानी के विषय, क्रिया व सकारात्मक अंत जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सैल के निदेशक प्रताप सिंह मलिक ने एसएसबी क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी के लिए उनकी सराहना की। एसएसबी क्लब के समन्वयक ललित कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम संचालन रिया ने किया।