युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर होंगे सृजितः दुष्यंत चौटाला
Girish Saini Reports

रोहतक। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में 33 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ है, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। सरकार द्वारा बीपीएल कार्ड को परिवार पहचान पत्र से जोड़ा जा रहा है। आगामी 1 जनवरी से परिवार पहचान पत्र के आंकड़ों के आधार पर बीपीएल कार्ड बनाए जाएंगे। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला स्थानीय जिला विकास भवन के सभागार में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक के बाद पत्रकारों से संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गरीब व्यक्तियों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। नववर्ष में गरीब व कमेरे वर्ग के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ऑनलाइन फर्द की व्यवस्था शुरू की जा रही है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी व्यवस्था लागू की गई है। प्रदेश सरकार की ऑनलाइन फर्द की नई व्यवस्था से किसानों को पटवारियों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। ऑनलाइन फर्द पर क्यूआर कोड होगा। जिससे इस फर्द की वेरिफिकेशन की जा सकेंगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के पुराने सेक्टरों में रजिस्ट्री न होने की समस्या का भी सरकार द्वारा स्थाई समाधान किया जा रहा है। कोविड-19 के संदर्भ में पूछे गए प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस मामले में नोडल सरकार है। केंद्र सरकार द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए हिदायतें जारी की जाती है। जिसे राज्य सरकार द्वारा लागू किया जाता है। उन्होंने प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार से संबंधित विषय पर पूछे गए प्रश्न के जवाब में कहा कि प्रदेश में अनेक कंपनियां अपनी इकाइयां स्थापित कर रही है। जिससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा हो रहे है। उप मुख्यमंत्री ने नशा मुक्ति के बारे में पूछे गए प्रश्न के जवाब में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नशा मुक्त हरियाणा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत नशीले पदार्थों को बड़े पैमाने पर जब्त किया गया है। हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड एवं पंजाब द्वारा पंचकूला में सेक्टर स्थापित किया गया है। उन्होंने नशा मुक्त हरियाणा अभियान में आम जनता से जुड़ने का आह्वान किया। ताकि हरियाणा को नशा मुक्त बनाया जा सके। कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शासनकाल के दौरान कई कंपनियां प्रदेश से बाहर चली गई थी। जिनमें मारुती, होंडा व हीरो आदि कंपनियां शामिल है। उन्होंने बोंड पॉलिसी पर पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न 5 बिंदुओं में बदलाव किया गया है। जिसकी बाद में अधिसूचना जारी की जाएगी। प्रदेश में प्रशिक्षित डॉक्टरों की सेवाओं की नागरिकों को जरूरत है। इस मौके पर मेयर मनमोहन गोयल, उपायुक्त यशपाल, पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा, भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शमशेर खरकड़ा, जजपा जिलाध्यक्ष दलबीर भराण, मनोनीत पार्षद राजेश सैनी सहित भाजपा व जजपा के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।