एनएसएस स्वयंसेवकों ने जानी तिलयार एसआइएचएम की कार्यप्रणाली।
Girish Saini Reports

रोहतक। तिलयार स्थित राज्य होटल प्रबंधन संस्थान (एसआइएचएम) में शुक्रवार को एनएसएस के 200 स्वयंसेवक विद्यार्थियों ने शैक्षणिक दौरा किया। यह जानकारी संस्थान के व्याख्याता विकास देशवाल ने दी। विकास देशवाल ने बताया कि इस दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों को राज्य होटल प्रबंधन संस्थान की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। विद्यार्थियों को संस्थान में उपलब्ध कोर्स व कोर्स पूरा करने के बाद इस क्षेत्र में मौजूद करियर विकल्पों की जानकारी दी गई। संस्थान के व्याख्याता मुनेश कुमार, प्रियंका हुड्डा, विकास देशवाल एवं बृजेश वधवा ने एनएसएस स्वयंसेवकों को पर्यटन उद्योग में बढ़ती संभावनाओं के बारे में भी बताया। इस मौके पर एनएसएस के जिला कोऑर्डिनेटर विजय शर्मा, संजीव डे, पंकज कुमार, तरुण हुड्डा सहित अन्य स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहे।