उत्तर प्रदेश में दिखा हिमालयन उल्लू, लोग हैरान
anant tripathi report

उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, जिसका असर इंसानों के साथ-साथ पशु-पंछियों पर भी पड़ रहा है. हिमालय क्षेत्र में भारी बर्फबारी का असर भी दिखने लगा है और आम तौर पर पहाड़ी इलाकों में रहने वाले जानवर और पंछी मैदानी इलाकों का रुख़ कर रहे हैं. कानपुर के ईदगाह कब्रिस्तान में कुछ दिन पहले मिले हिमालयन गिद्ध मिला था और अब यहां के नवीन मार्केट में एक हिमालयन उल्लू दिखाई दिया. वहां मौजूद इसे देखकर हैरत में पड़ गए क्योंकि ये आम तौर पर यहां नहीं दिखते. वन विभाग और कानपुर प्राणी उद्यान की टीम ने इस उल्लू को अपने कब्ज़े में लिया और उसे कानपुर ज़ू ले गए. कुछ दिन पहले कानपुर में हिमालयन गिद्ध मिला था.