अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन वैक्सीन फॉर लाइफ मैनेजमेंट पर विशेष व्याख्यान।

Girish Saini Reports

अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन वैक्सीन फॉर लाइफ मैनेजमेंट पर विशेष व्याख्यान।

रोहतक। माइक्रोबायोलॉजी का उपयोग मानव कल्याण तथा जीवन प्रबंधन में टीकाकरण के महत्व को रेखांकित करते हुए एमडीयू में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का दूसरा दिन संपन्न हुआ। माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे- माइक्रोबियल टेक्नोलॉजी फॉर सस्टेनेबल बायोस्फियर विषयक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शुक्रवार को यूएसए के यूनिवर्सिटी ऑफ टेनेसी के प्रोफेसर डॉ. बैरी टी राउज ने वैक्सीन फॉर लाइफ मैनेजमेंट पर विशेष व्याख्यान दिया। एम्स, भोपाल के पूर्व निदेशक प्रो. सरमन सिंह ने जलवायु परिवर्तन के मानव स्वास्थ्य पर प्रभाव के बारे में बताया। शांति स्वरूप भटनागर अवार्डी प्रो. सुमन कुमार धर (जेएनयू, नई दिल्ली) ने तकनीकी सत्र में व्याख्यान दिया। इसके साथ ही सीआईआरएसी की डॉ. शिल्पी गुप्ता, आईआईएसईआर, पुणे के प्रो. सुतीर्थ डे, जेएनयू, नई दिल्ली की के प्रो. एस. गौरी नाथ, डॉ. सुशीला मान समेत अन्य नामी वैज्ञानिकों ने भी व्याख्यान दिए। एम्स, नई दिल्ली की प्रो. शोभा ब्रूर तथा डॉ. प्रज्ञा डी यादव ने वुमैन इन साइंस के तहत व्याख्यान दिए। इस सम्मेलन के आयोजन सचिव तथा माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. के.के. शर्मा ने बताया कि दूसरे दिन वैज्ञानिक पोस्टर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। एसोसिएशन ऑफ माइक्रोबायोलॉजीस्ट्स का यह 63वां वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 4 फरवरी को संपन्न होगा।