Moose Wala murder: सिद्धू मूसेवाला को तीन साल में 23 बार मिली धमकी...7000 फोन कॉल्स में मिले अहम सबूत
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर पंजाब पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। अब तक की जांच में 7000 फोन कॉल्स संदेह के घेरे में आईं हैं।

पंजाब पुलिस ने जांच के दौरान यह डाटा नौ मोबाइल टावरों के जरिये हुईं 90 हजार मोबाइल कॉल्स से जुटाया है। इनकी जांच के लिए पुलिस द्वारा एक बड़ी साइबर विशेषज्ञ टीम को लगाया गया है। पंजाब पुलिस ने जांच के दौरान दावा किया है कि उनके हाथ कुछ ऐसे सबूत मिले हैं जिससे वह इस केस को सुलझाने के करीब पहुंच चुकी है। पुलिस अधिकारी हत्या से जुड़े हर पहलू की जांच कर रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से लेकर सिद्धू मूसेवाला से की गई फोन पर बातचीत से जुड़े सबूत जुटा रही है। पुलिस को जांच के दौरान करीब 21 सीसीटीवी फुटेज मिले हैं जोसंदेहास्पद हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हमले को अंजाम देने के लिए कातिलों ने चार तरह के हथियारों का इस्तेमाल किया गया और हमलावरों ने 37 राउंड फायरिंग की। अभी तक की जांच के अनुसार पंजाब पुलिस ने नौ विभिन्न मोबाइल टावरों से करीब 90,000 कालों की जांच की है। जांच में 7000 फोन कॉल्स ऐसी मिली हैं जो संदेह के घेरे में हैं। किसी प्रकार कोई चूक न हो इसके लिए साइबर के माहिर पुलिस कर्मियों को लगाया गया है। पंजाब पुलिस भी लगातार दिल्ली क्राइम ब्रांच के संपर्क में है। पंजाब पुलिस के सूत्रों ने बताया कि तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर शाहरुख से पुलिस पूछताछ कर सकती है। अब तक पुलिस गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गुरलाल और गोल्डी बरार से जुड़े एक दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है।पंजाब पुलिस सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने की पूरी कोशिश कर रही है। इसी बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है कि मूसेवाला को पिछले तीन साल में 23 बार गैंगस्टरों से धमकियां मिल चुकी हैं। उन्हें बिश्नोई गिरोह, गुरलाल गिरोह, सुक्खा काहलवां और गोल्डी गिरोह से जुड़े गुर्गों से धमकियां मिल रहीं हैं। पंजाब में बिगड़ती कानून-व्यवस्था के बीच राज्य सरकार ने मंगलवार को 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी ईश्वर सिंह को विजिलेंस ब्यूरो से बदलकर एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) नियुक्त कर दिया है। इसके साथ ही उनके स्थान पर 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी वरिंदर कुमार को पंजाब विजिलेंस ब्यूरो का चीफ डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। इससे पहले ईश्वर सिंह को जनवरी 2022 में विजिलेंस ब्यूरो का चीफ डायरेक्टर नियुक्त किया गया था। राज्य के मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि पंजाब स्टेट विजिलेंस कमीशन एक्ट 2020 के सेक्शन 24 के तहत गठित कमेटी की सिफारिशों के आधार पर वरिंदर कुमार को ईश्वर सिंह की जगह विजिलेंस ब्यूरो का चीफ डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।