किड्स रैंप वॉक में आर्यन, भावना, आरवी और अशमीत कौर प्रथम।

Girish Saini Reports

किड्स रैंप वॉक में आर्यन, भावना, आरवी और अशमीत कौर प्रथम।
किड्स रैंप वॉक में आर्यन, भावना, आरवी और अशमीत कौर प्रथम।

रोहतक। क्रिसमस के उपलक्ष्य में एलपीएस बोसार्ड द्वारा बच्चों के लिए किडजानिया रेड कार्पेट 2022 रैंप वॉक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चार वर्गों में विभाजित इस प्रतियोगिता में 150 बच्चों ने भाग लिया। मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया कि बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता राजकुमार शर्मा, मेयर मनमोहन गोयल, दीपक नागपाल, अंशुल पठानिया व युवा नेता हिमांशु ग्रोवर ने महामंडलेश्वर बाबा राघवेंद्र भारती के सानिध्य में भगवान गणेश के समक्ष दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। निर्णायक की भूमिका श्रुति व नेहा कालड़ा ने निभाई। मंच संचालन पल्लवी तुषार हांडा ने किया। कैटगरी वन में आर्यन साहनी प्रथम, अवनूर कौर द्वितीय व कायरा तृतीय रहे। कैटगरी 2 में भावना प्रथम, नित्या अरोड़ा दूसरे व गरिशा चौधरी तीसरे स्थान पर रहे। कैटगरी 3 में आरवी प्रथम, सात्वीक सिक्का दूसरे व गुरवीन अरोड़ा तीसरे स्थान पर रहे। कैटेगरी -4 में अशमीत कौर ने प्रथम, मायना कथूरिया ने दूसरा और प्रीति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को ट्रॉफी व तुलसी के पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं सभी प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।