रोहतक में नेता प्रतिपक्ष हुड्डा का जबरदस्त अभिनंदन, विधायक भारत भूषण बतरा द्वारा आयोजित समारोह में उमड़े लोग।
Girish Saini Reports

रोहतक। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को रोहतक में विधायक भारत भूषण बत्तरा द्वारा आयोजित विशाल सम्मान समारोह में शिरकत की। उन्होंने रोहतक के गणमान्य लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस मौके पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए हुड्डा ने एक बार फिर सरकार से मंडियों में सुचारू रूप से गेहूं की खरीद करने और बारिश से हुए खराबे का जल्द मुआवजा देने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि पहले से परेशान किसान को सरकार और परेशान करने में लगी है। मंडियों में गेहूं की आवक जोरों पर है। लेकिन उस रफ्तार से ना खरीद हो रही है और ना ही उठान। इसके चलते किसानों को भुगतान में भी देरी हो रही है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज किसान समेत हर वर्ग सरकार की कुनीतियों से त्रस्त हो चुका है। जनता बदलाव के मूड में है और कांग्रेस को वोट देने का मन बना चुकी है। कांग्रेस के कार्यक्रमों को मिल रहे जनसमर्थन से यह बात स्पष्ट है कि आने वाला समय कांग्रेस का होगा। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के जन्मदिवस पर सोनीपत में हुई रैली में उमड़ी भीड़ कांग्रेस के प्रति जनता के रुझान को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि जनता एक बार फिर हरियाणा को प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश और विकास में नंबर वन देखना चाहती है। क्योंकि बीजेपी-जेजेपी सरकार ने हरियाणा को बेरोजगारी, अपराध और भ्रष्टाचार में नंबर वन बना दिया है। कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा लगातार 3 घंटे तक एक एक कार्यकर्ता से व्यक्तिगत रूप से मिलने पहुंचे। उन्होंने सभी से उनका कुशलक्षेम पूछा। सम्मान समारोह के संयोजक कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्तरा ने सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब यह दर्शाता है कि आने वाला समय कांग्रेस का है। बत्तरा ने कहा कि लगभग पूरे रोहतक के सभी वर्गों के लोगों के बीच पहुंचे, और सभी ने एक सुर में उनके सामने भाजपा सरकार द्वारा रोहतक की की गई अनदेखी का मामला प्रमुखता से उठाया। बत्तरा ने कहा कि आने वाली सरकार कांग्रेस की है और भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री बनते ही, एक बार फिर रोहतक के विकास का रास्ता प्रशस्त होगा। कांग्रेस की सरकार पूरे हरियाणा की सरकार होगी। आम जनता की सरकार होगी। कार्यक्रम में शहर के धर्मगुरु भी नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा को आशीर्वाद देने पहुंचे। कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद शादीलाल बत्तरा, पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल, कलानौर की विधायक शकुंतला खटक, खरखोदा से विधायक जयवीर वाल्मीकि , विधायक रघुवीर कादयान, विधायक जगबीर मलिक, विधायक कुलदीप वत्स, विधायक इंदु राज नरवाल,पूर्व विधायक कुलदीप शर्मा,रोहतक बार के प्रधान लोकेंद्र फोगाट, व्यापारी नेता पूर्व चेयरमैन बजरंग दास गर्ग, पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी, महिला जिला अध्यक्ष संगीता सेहरावत, पार्षद कदम सिंह अहलावत, पार्षद गुलशन इशपुनियानी, पूर्व पार्षद सुरेंद्र बत्तरा, संजय दलाल, महामंडलेश्वर बाबा करण पुरी सहित बड़ी संख्या में रोहतक के व्यापारी नेता, वरिष्ठ कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।