मुख्यमंत्री के गांव में श्रमदान शिविर कार्यक्रम आयोजित।

Girish Saini Reports

मुख्यमंत्री के गांव में श्रमदान शिविर कार्यक्रम आयोजित।

रोहतक। उपायुक्त यशपाल के निर्देशानुसार नेहरू युवा केंद्र रोहतक द्वारा जिला के गांव निंदाना में गुरूकुल युवा मंच के सहयोग से तीन दिवसीय श्रमदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 14 से 22 वर्ष आयु के 70 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। बतौर मुख्य अतिथि जिला युवा अधिकारी आशीष सांगवान ने बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि वे युवाओं के शिक्षा और खेलो से सम्बन्धित हर संभव मदद के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि युवाओं को आगे बढक़र एक आदर्श समाज के निर्माण में अपनी विशेष भागीदारी के लिए आगे आना चाहिए। इस शिविर में मुख्य गतिविधि दौड़ के ट्रैक, अखाड़ा निर्माण, वालीवाल मैदान पर रेत का भरत निर्माण, पौधो की सफाई और जलाशयों के किनारों की साफ-सफाई की गई। यह कार्यक्रम दादा बाढ़ वाला मंदिर और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के मैदानों के संपन्न हुआ। दोनों जगह के ट्रैक और अखाड़ा का सुधार और रेत का भरत किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि सरपंच आनंद नेहरा ने जल्द ही युवाओं के लिए गांव में जिम बनाने का वादा किया। कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी विशाल, अंकित, कुणाल, अंकुश, अंकुर, मंजीत कोच, हरियोम, दीपेंद्र, आशीष, अनूप नेहरा, नोरंग, राजित, पुनीत आदि युवा रहे।