एमकेजेके में स्किल डेवलपमेंट कार्यशाला शुरू
Girish Saini Reports

रोहतक। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में करियर एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा एमडीयू तथा महिंद्रा प्राइड क्लासरूम (नांदी ग्रुप) के सहयोग से सोमवार को छह दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई। एम्प्लॉयबिलिटी एनहांसमेंट स्किल विषय आयोजित इस कार्यशाला की ट्रेनर प्रभलीन कौर ने बताया कि इस कार्यशाला में छात्राओं को व्यक्तित्व विकास, संचार कौशल, साक्षात्कार कौशल, रेज़ूम राइटिंग आदि की जानकारी दी जाएगी। प्राचार्य डॉ. रश्मि लोहचब ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाने का मुख्य उद्देश्य छात्राओं की चहुंमुखी प्रतिभा को निखारना है। ताकि उनके व्यक्तित्व का समग्र विकास हो सके। इस मौके पर करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल की इंचार्ज उर्मिला राठी, डॉ. अनिता गुलिया, डॉ.सुप्रभा, मोना व डॉ. सीमा मौजूद रहे।