बॉक्स आफिस पर लगा रणवीर सिंह की सर्कस का मेला, टक्कर देने उतरीं ये 5 बड़ी फिल्में
ajay kumar report
क्रिसमस वीक के मौके पर शुक्रवार, 23 दिसंबर को रणवीर सिंह की सर्कस रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को टक्कर देने के लिए मैदान में रवि तेजा (Ravi Teja) की फिल्म 'बिग धमाका' और तमिल एक्शन स्टार विशाल की फिल्म 'लाठी' समेत 5 फिल्में रिलीज हो रही हैं इस सप्ताह बॉक्स आफिस पर क्रिसमस वीक (Christmas Week) चल रहा है। एक ओर पूरी दुनिया में लोग क्रिसमस को एन्जॉय कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इस जश्न को डबल करने के लिए बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक कई फिल्में दर्शकों के मनोरंजन के लिए रिलीज हो रही है। सबसे पहले बात करते हैं रणवीर सिंह की कॉमेडी फिल्म 'सर्कस' की (Ranveer Singh Cirkus)। शुक्रवार, 23 दिसंबर को रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े समेत मल्टी स्टारर फिल्म सर्कस रिलीज हो चुकी है। इसके अलावा रवि तेजा, विशाल समेत कई बड़े एक्टर्स की फिल्में आज रिलीज हुई हैं। जिनके बारे में आज हम आपको बताएंगे। 23 दिसंबर, शुक्रवार को रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के डबल रोल वाली फिल्म 'सर्कस' (Cirkus) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडिस, वरुण शर्मा समेत कई बड़े स्टार्स और कॉमेडियन हैं। कुछ दिनों पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का काफी प्यार मिला था। हालांकि फिल्म रिलीज के बाद दर्शकों की उम्मीद पर पानी फिरता दिख रहा है। कहा जा रहा है कि फिल्म ज्यादा अच्छी नहीं जा रही है। फिलहाल ये तो वक्त ही बताएगा कि सर्कस अजय देवगन की दृश्यम 2 का रिकॉर्ड ब्रेक कर पाती है या नहीं। सर्कस को टक्कर देने के लिए बॉक्स आफिस पर तेलुगु और तमिल इंडस्ट्री पर राज करने वाले रवि तेजा (Ravi Teja) की फिल्म 'बिग धमाका' (Big Dhamaka) रिलीज हुई है। 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया है। फिल्म का डायरेक्शन त्रिनाध राव नक्किण ने किया है। 'आशिकी' फेम राहुल रॉय (Rahul Roy) और कल्पना शाह स्टारर 'अनोखी' (anokhi) भी 23 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म को संजय कुमार सिन्हा ने डायरेक्ट किया है. यह एक ड्रामा फिल्म है।