डॉ. गोल्डी पुरी ने की अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में रिसर्च पेपर प्रेजेंटेशन सत्र की अध्यक्षता।
Girish Saini Reports

रोहतक। एमडीयू के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट (आईएचटीएम) के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. गोल्डी पुरी ने जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, जयपुर द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में रिसर्च पेपर प्रेजेंटेशन सत्र की अध्यक्षता की। डॉ. गोल्डी पुरी ने बताया कि इस यूथ 2025 सीरिज- नेतृत्व फॉर प्वाइंट जीरो: लीडरशिप इन द इरा ऑफ कनेक्शन एंड कोलोब्रेशन विषयक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में लगभग 130 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। आयोजकों ने सेशन चेयर करने के लिए डॉ. गोल्डी पुरी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि डॉ. गोल्डी पुरी इससे पूर्व भी अनेको राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में बतौर सत्र अध्यक्ष व विशेष आमंत्रित सदस्य शिरकत कर चुके हैं। उनके लगभग सौ से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हुए हैं। वह अपनी शोध सेवाओं के लिए अनेकों राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं।