मंजू हुड्डा के सिर सजा रोहतक जिला परिषद की प्रधानी का ताज।

Girish Saini Reports

मंजू हुड्डा के सिर सजा रोहतक जिला परिषद की प्रधानी का ताज।
मंजू हुड्डा के सिर सजा रोहतक जिला परिषद की प्रधानी का ताज।

रोहतक। अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला परिषद के रिटर्निंग अधिकारी महेंद्र पाल की अध्यक्षता में जिला परिषद की पहली बैठक में प्रधान एवं उप प्रधान का चुनाव किया गया। जिला परिषद सदस्यों ने सर्वसम्मति से वार्ड नंबर 5 की सदस्य मंजू हुड्डा को प्रधान पद के लिए चुना। उप प्रधान पद के लिए ईवीएम से चुनाव करवाया गया। जिसमें वार्ड नंबर 4 के अनिल कुमार उप प्रधान पद के लिए चुनाव जीते। उन्हें 14 में से 10 मत प्राप्त हुए। जिला विकास भवन स्थित डीआरडीए सभागार में आयोजित जिला परिषद की प्रथम बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह मलिक, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी जितेंद्र शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा सभी पार्षद उपस्थित रहे। जिला परिषद चुनाव के लिए सभी प्रबंध किए गए थे। प्रधान व उप प्रधान पद के चुनाव के लिए 2 मतदान बॉक्स बनाए गए थे। जिनमें इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीने रखी गई थी। अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल ने सर्वप्रथम जिला परिषद के सदस्यों का स्वागत करते हुए प्रधान पद के लिए नामांकन पत्र भरने को कहा। वार्ड 5 की सदस्य मंजू हुड्डा ने प्रधान पद के लिए नामांकन दाखिल किया। उन्हें सर्वसम्मति से जिला परिषद की प्रधान चुना गया। इसके बाद अतिरिक्त उपायुक्त ने उप प्रधान पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू करवाई। उप प्रधान पद के लिए 3 सदस्यों जिनमें वार्ड 3 के सदस्य मांगेराम, वार्ड 4 के सदस्य अनिल कुमार तथा वार्ड 11 की सदस्य दीपिका ने नामांकन दाखिल किए। ईवीएम से चुनाव से पूर्व मॉक पोल करवाया गया। इसके उपरांत उप प्रधान पद के लिए चुनाव हुआ। इसमें वार्ड 4 के सदस्य अनिल कुमार ने उप प्रधान का चुनाव जीता, जिन्हें 10 मत प्राप्त हुए। वार्ड 3 के सदस्य मांगे राम को 3 मत तथा वार्ड 11 की सदस्य दीपिका को 1 मत प्राप्त हुआ। बैठक में सभी 14 जिला पार्षद अमित कुमार, पूजा रानी, मांगेराम, अनिल कुमार, मंजू हुड्डा, सतपाल, सीमा, धीरज मलिक, नीलम, जयदेव, दीपिका, सुमन, सतीश व सोनू मौजूद रहे। चुनाव संपन्न होने के बाद अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल ने सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि सभी सदस्य आम जनता की सेवा करें। मिलजुल कर अच्छा कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सभी को पूर्ण सहयोग दिया जाएगा। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह मलिक ने कहा कि जिला परिषद के सदस्यों को प्रशासनिक मुद्दों व जनकल्याणकारी योजनाओं की पूरी जानकारी दी जाएगी। वहीं जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी जितेंद्र शर्मा ने जिला परिषद के सभी सदस्यों का आह्वान किया कि वे ग्राम पंचायतों के साथ सामंजस्य स्थापित करके कार्य करें।