राजस्थान की आईपीएस प्रीति जैन को केंद्रीय वित्त मंत्रालय में पोस्टिंग.....
Sangeeta Tanwani

राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में पहला मौका है, जब किसी आईपीएस को केन्द्रीय वित्त मंत्रालय में पोस्टिंग मिली हो। आम तौर पर आईपीएस अफसर को सीबीआई, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, बीएसएफ जैसे पुलिस या अर्द्ध सैन्य बलों में पोस्टिंग मिलती है। लेकिन पीएम मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आईपीएस प्रीति की अर्थशास्त्र में विशेष योग्यता देखते हुए यह निर्णय लिया है। प्रीति जैन वर्ष 2009 बैच की आईपीएस अफसर हैं और उनके पास अर्थशास्त्र में एम. फिल. की डिग्री है। प्रीति की आईपीएस में टॉप-10 रैंक थी। वे टोंक, हनुमानगढ़ व दौसा जिले की पुलिस अधीक्षक भी रह चुकी हैं। वित्त मंत्रालय और केंद्रीय कार्मिक व प्रशिक्षण मंत्रालय के स्तर पर प्रीति का इंटरव्यु लेने के बाद उन्हें डिप्टी सैक्रेटरी की पोस्ट पर लगाया गया है। अब वे सीधे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को रिपोर्ट करेंगी।