टैगोर सभागार में सूफियाना गीतों पर झूमे संगीत प्रेमी।

Girish Saini Reports

टैगोर सभागार में सूफियाना गीतों पर झूमे संगीत प्रेमी।
टैगोर सभागार में सूफियाना गीतों पर झूमे संगीत प्रेमी।

रोहतक। महर्षि महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) मैं आज ‘रंग स्वर’ उत्सव में प्रतिष्ठित गायक उस्ताद नदीम खान ने सूफियाना गीत प्रस्तुति से टैगोर सभागार में उपस्थित संगीत प्रेमियों को झूमा दिया। उस्ताद नदीम खान ने राग समय में शंकर महादेव की स्तुति गायन से कार्यक्रम की शुरुआत की। तदुपरांत हजरत अमीर खुसरो कीकालजई रचना ‘छाप तिलक सब छीनी मोसे नैना मिला के’ गाकर लोगों को झूमा दिया। उन्होंने ‘मेरे रश्के कमर’, ‘याद पिया की’ तथा‘सानू एक पल चैन ना आए’ सरीखे गीतों की प्रस्तुति से खूब लुभाया। कार्यक्रम में डॉ. प्रियंका कश्यप ने ‘ए री सखी मोरा पिया आए’ तथा ‘तेरी दीवानी’ की सुंदर प्रस्तुति दी। रंग सुर कार्यक्रम का समापन ‘ ओ लाल मेरी मेरी पत रखियो’ व ‘दमा दम मस्त कलंदर’ सूफियाना गीत से हुआ। गायक कलाकारों को रशीद खान, मुनीर खान तथादीपक ने वाद्य यंत्रों पर संगत दी। इस गायन कार्यक्रम का संचालन निदेशक युवा कल्याण डॉ जगबीर राठी तथा गौड़ ब्राह्मण डिग्री कालेज की प्राध्यापिका डॉ गीता पाठकने किया। रंग सुर कार्यक्रम का संयोजन संगीत विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर विमल ने किया। टैगोर सभागार में आयोजित रंग सुरकार्यक्रम में अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर रणदीप राणा, समाजशास्त्र विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर सुप्रीति, निदेशक जनसंपर्कमुखर्जी, संगीत विभाग के सुरेंद्र कुमार, डॉ. अशोक वर्मा सहित विभाग के विद्यार्थी, शहर के संगीत प्रेमी नागरिक मौजूद रहे।