डिबेट में गुरमीत और निबंध लेखन में दीपा ने मारी बाजी, एमकेजेके में इंटर कॉलेज प्रतियोगिता।

Girish Saini Reports

डिबेट में गुरमीत और निबंध लेखन में दीपा ने मारी बाजी, एमकेजेके में इंटर कॉलेज प्रतियोगिता।

रोहतक। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर इंटर कॉलेज पावर पॉइंट, निबंध लेखन एवं डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न कॉलेजों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में वैश्य कॉलेज से राधिका आनंद प्रथम, एमकेजेके से विनती दूसरे तथा वैश्य कॉलेज से कमल तीसरे स्थान पर रही। डिबेट कंपटीशन में जीपीजीसीडब्लू कॉलेज रोहतक से गुरमीत कौर पहले, एमकेजेके से परीक्षा खरब दूसरे तथा जीपीजीसीडब्लू कॉलेज रोहतक से आंचल तीसरे स्थान पर रही। निबंध लेखन में एमकेजेके से दीपा पहले, जीपीजीसीडब्लू कॉलेज रोहतक से किरण मोर दूसरे तथा एमकेजेके से मेघा तीसरे स्थान पर रही। सांत्वना पुरस्कार जीपीजीसीडब्लू कॉलेज रोहतक से मनीषा को मिला। प्राचार्य डॉ. रश्मि लोहचब सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया एवं उन्हें पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर सविता मलिक, डॉ. सुनीता, डॉ. अंशु, दीपिका, सुषमा, गीता, मंजुला, सुमिता, आकांक्षा, ज्योति, प्रीति एवं प्रियंका सैनी आदि मौजूद रहे।