शिविर में दिलाई गई नशा मुक्ति की शपथ
Girish Saini Reports

रोहतक। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खिड़वाली में राष्ट्रीय सेवा योजना के सातवें दिन कैंप के समापन दिवस पर नशा मुक्त भारत प्रयास सोसाइटी की सदस्य पुष्पा राणा ने बच्चों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बच्चों को नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई। प्राचार्य सुदेश कुमारी ने पुष्पा राणा व उनकी माता कमलेश राणा को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। इन 7 दिनों में इस कैंप के माध्यम से स्वयं सेवकों ने योगा, स्वच्छता, श्रमदान, सांस्कृतिक गतिविधियां, खेलकूद व नशा मुक्ति आदि अनेक गतिविधियों में सक्रिय भाग लिया। इन गतिविधियों में श्रेष्ठ 10 स्वयंसेवकों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।