जीयू में शुरू होंगे होटल व हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट के पांच कोर्स, वेदात्य इंस्टीट्यूट के साथ एमओयू साइन

Girish Saini Reports

जीयू में शुरू होंगे होटल व हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट के पांच कोर्स, वेदात्य इंस्टीट्यूट के साथ एमओयू साइन

गुरूग्राम। अब होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई के इच्छुक युवा गुरुग्राम विश्वविद्यालय से होटल एवं हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट की बैचलर डिग्री कर पाएंगे। इस दिशा में सार्थक पहल करते हुए शनिवार को गुरुग्राम विश्वविद्यालय और वेदात्य इंस्टीट्यूट के बीच एक एमओयू साइन किया गया। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार के मार्गदर्शन में जीयू की ओर से कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार सिंह और वेदात्य इंस्टीट्यूट की ओर से अमित कपूर ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस एमओयू के तहत होटल एवं हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट के क्षेत्र में रुचि रखने वाले जीयू के विद्यार्थियों के लिए सोहना रोड, गढ़ी बाजिदपुर, गुरुग्राम स्थित वेदात्य इंस्टीट्यूट के परिसर में गुरुग्राम विश्वविद्यालय का एक ऑफ साइट परिसर खोला गया है। इस ऑफ साइट परिसर में जीयू के विद्यार्थी हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट क्षेत्र से संबंधित बैचलर ऑफ साइंस इन हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, बैचलर ऑफ आर्ट्स इन लग्जरी मैनेजमेंट, बैचलर इन डिजाइन, बैचलर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन तथा बैचलर ऑफ आर्ट्स इन इंटरनेशनल कुलिनरी आर्ट्स आदि कोर्स कर सकेंगे। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि गुरुग्राम विश्वविद्यालय समय की मांग के अनुसार रोजगारपरक कोर्स पर ज्यादा ध्यान दे रहा है। ताकि विद्यार्थियों को अच्छे रोजगार के अवसर मिल सकें। उन्होंने कहा कि सत्कार उद्योग में रोजगार की अपार संभावनाएं है। इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए होटल एवं हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट के पाठ्यक्रम शुरू किए जाने का निर्णय लिया गया। कुलपति ने कहा कि सभी कोर्सों का संचालन पूरी तरह प्रोफेशनल तरीके से किया जाएगा। साथ ही वेदात्य संस्थान के ऑफ कैंपस परिसर पर विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे का उपयोग करके विद्यार्थियों की प्लेसमेंट पर भी जोर दिया जाएगा। इसके अलावा वेदात्य संस्थान के परिसर में कैंपस फार्म, जड़ी-बूटी उद्यान, मछली तालाब और फलों के पेड़ आदि सुविधाएं भी विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। जीयू के प्रवक्ता कपिल ने बताया कि इन सभी हॉस्पिटैलिटी कोर्स में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी 1 जनवरी 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।