INC वाइस प्रेसिडेंट बनने पर डाक्टर जोगेंद्र का ब्राह्मण संगठनों ने किया भव्य अभिनंदन समारोह
DEEPTI SHARMA Report

नर्सिंग शिक्षा की सर्वोत्तम रेगुलेटरी बॉडी भारतीय नर्सिंग काउन्सिल में राजस्थान से पहली बार वाइस प्रेसिडेंट बनने पर ब्राह्मण संगठनों ने डॉक्टर जोगेंद्र शर्मा का अभिनंदन और सम्मान समारोह किया । डॉक्टर जोगेंद्र ने कहा कि वो समाज के सम्मान से अभिभूत है और प्रदेश में नर्सिंग शिक्षा को और बेहतर और गुणवत्तापूर्ण बनाने पर काम करेंगे जिससे प्रदेश को कुशल और अनुभवी नर्सेज़ मिले । मुख्यअतिथि देवस्थान बोर्ड के सभापति एस डी शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि डॉक्टर जोगेंद्र शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया है और ऐसी प्रतिभाओं का सम्मान होना चाहिए विप्र महासभा टीम हमेशा प्रतिभाओं को आगे लाने में मुख्य भूमिका निभाती है राज्य सरकार को भी प्रदेश का राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओ में प्रतिनिधित्व करने वाली विभूतियों का सम्मान करना चाहिए । कार्यक्रम आयोजक सुनील उदेईया ने कहा कि डॉक्टर जोगेंद्र शर्मा ने समाज और प्रदेश का नाम राष्ट्रीय लेवल पर गोरवान्वित किया है जिसके लिए पूरे समाज को इन पर गर्व है ।इस अवसर पर अभी हाल रिलीज़ हुई फ़िल्म हिट में अभिनय करने वाली जयपुर की कलाकार शिखा पारीक का भी सम्मान किया ।विप्र महासभा के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान ब्राह्मण महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष और देवस्थान बोर्ड के सभापति एस डी शर्मा , विप्र कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष मँजू शर्मा परशुराम सेना अध्यक्ष ऐड अनिल चतुर्वेदी, सप्तरिशि मंडल के अध्यक्ष देविशंकर शर्मा, गौड़ सनाढ़य के राष्ट्रीय महामंत्री हरी शर्मा, अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के ज़िला अध्यक्ष , पुलिस प्रशासनिक अधिकारी, डॉक्टर सुनील ढँढ, डॉक्टर सोमनाथ शर्मा नयूरोसर्जन और कई डॉक्टर , नर्सिंग के गणमान्य लोग , सचिवालय सेवा के पूर्व अध्यक्ष महेश व्यास , पूर्व mukhymantri के प्रेस सलाहकार महेंद्र भारद्वाज ,विप्र महासभा के युवा अध्यक्ष योगेन्द्र भारद्वाज, कार्यकारी अध्यक्ष आशीष गौड़ , महिला अध्यक्ष हर्षिता शर्मा, चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सोमेंद्र शर्मा, व्यवसाय प्रकोष्ठ अध्यक्ष सचिन आनंद शर्मा, महामंत्री जितेंद्र मिश्रा , उपाध्यक्ष राजेंद्र तिवाड़ी सहित समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे ।