महर्षि बाल्मीकि संस्कृत विवि के कुलपति ने किया पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के स्टूडियो का दौरा

Girish Saini Reports

महर्षि बाल्मीकि संस्कृत विवि के कुलपति ने किया पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के स्टूडियो का दौरा

रोहतक। महर्षि बाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय, मुंदरी, कैथल के कुलपति प्रो. आर.सी. भारद्वाज ने मंगलवार को एमडीयू विजिट के दौरान पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के टीवी-रेडियो स्टूडियो का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्टूडियो में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। मानविकी एवं कला संकाय के डीन तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार ने कुलपति प्रो. भारद्वाज का स्वागत किया और उन्हें अत्याधुनिक स्टूडियो इंफ्रास्ट्रक्चर तथा फंक्शनिंग की जानकारी दी। सहायक प्रोफेसर डॉ. नवीन कुमार तथा चीफ कंसलटेंट नागेश्वर नाथ ने इस मौके पर ब्रीफिंग दी। कुलपति प्रो. आरसी भारद्वाज ने पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के स्टूडियो की सुविधाओं की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में एमडीयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के सहभागिता के अवसर बारे विचार किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने महर्षि बाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय के बारे में भी जानकारी दी। इस मौके पर संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. सुनीता सैनी भी मौजूद रही। प्रो. हरीश कुमार ने एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की ओर से प्रो. भारद्वाज का स्वागत अभिनंदन तथा स्टूडियो विजिट पर आभार जताया।