गांव खेड़ी साध में स्वास्थ्य जांच शिविर में 235 की हुई जांच।

Girish Saini Reports

गांव खेड़ी साध में स्वास्थ्य जांच शिविर में 235 की हुई जांच।

रोहतक। गांव खेड़ी साध में निपुण फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट तथा एलपीएस बोसार्ड की ओर से संयुक्त रूप से निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवाई वितरण शिविर का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि इस स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ समाजसेविका समृद्धि जैन ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित मेयर मनमोहन गोयल ने ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच के लिए इस शिविर के आयोजन के लिए निपुण फाउंडेशन की सराहना की। बजाज आई हॉस्पिटल की नेत्र विशेषज्ञ डॉ. अंजू बजाज व उनकी टीम ने शिविर में आए ग्रामीणों की आधुनिक मशीनों की सहायता से नेत्र जांच की। जरूरतमंदों को आंखों की दवा भी निशुल्क उपलब्ध करवाई गई। जोड़ों का दर्द, सामान्य स्वास्थ्य जांच, रक्तचाप व मधुमेह आदि रोगों की जांच कुमार सुपर स्पेशिलटी हॉस्पिटल के डॉ. सुरेंद्र कुमार, डॉ. मिनाक्षी शर्मा व डॉ. जितेंद्र ने की। इस स्वास्थ्य जांच शिविर में बच्चों, महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों सहित 235 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर उचित मशवरा दिया गया। जरूरतमंदों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। इस मौके पर सन्नी निझावन, राजीव जैन, सुमिता भाटिया, निपुण फाउंडेशन के अध्यक्ष जितेंद्र कक्कड़, महासचिव अधिवक्ता कपिल जैन, जितेंद्र दक्ष, नरेश कुमार, विजय भारद्वाज, महताब सिंह, मामन सिंह सहित ग्रामीण मौजूद रहे।