प्रधानमंत्री जी चुनाव से थोड़ा सा वक़्त निकालकर यूक्रेन में फंसे भारतीयों की भी सुध ले लें: संजय सिंह

संवाददाता अनंत त्रिपाठी

प्रधानमंत्री जी चुनाव से थोड़ा सा वक़्त निकालकर यूक्रेन में फंसे भारतीयों की भी सुध ले लें: संजय सिंह
प्रधानमंत्री जी चुनाव से थोड़ा सा वक़्त निकालकर यूक्रेन में फंसे भारतीयों की भी सुध ले लें: संजय सिंह

प्रधानमंत्री जी चुनाव से थोड़ा सा वक़्त निकालकर यूक्रेन में फंसे भारतीयों की भी सुध ले लें: संजय सिंह

- AAP सांसद संजय सिंह ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों का कोई मदद नहीं मिलने पर जताई तीखी प्रतिक्रिया

- संजय सिंह ने पीएम मोदी को ट्विट कर कहा- इस मुश्किल समय में उनकी जान बचाने के बजाय धनउगाही निंदनीय है

- जब देश के लोगों की जान खतरें तो चुनाव को किनारे रखकर अपने देशवासियों की जान बचाने को प्राथमिकता देनी चाहिये: संजय सिंह

- यूक्रेन में फंसे देश के 20 हजार छात्र और नागरिकों को सुरक्षित वापस लाया जाए: संजय सिंह

- ऐटा के नौ छात्र और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के जितने भी छात्र और नागरिक यूक्रेन में फंसे हैं उनको तत्काल सुरक्षित वापस लाए सरकार: सभाजीत सिंह

- AAP प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने ऐसे समय एयरलाइन्स का किराय बढ़ाए जाने की भी निंदा की

लखनऊ। 25 फरवरी । यूक्रेन में फंसे भारतीयों को भारत सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिलने और वहां फंसे लोगों की ओर से की जा रही मदद की गुहार से आक्रोशित आप सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को तीखी प्रतिक्रिया की। उन्होंने ट्विट के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मादी को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी चुनाव से थोड़ा सा वक्त निकालकर यूक्रेन में फंसे भारतीयों की भी सुध ले लें। इस मुश्किल समय में भी उनकी जान बचाने के बजाय धनउगाही निंदनीय है। संजय सिंह ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से यूक्रेन में फंसे पूरे देश के 20 हजार छात्र और नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने की मांग की है। 


संजय सिंह ने यह प्रतिक्रिया यूक्रेन में फंसी भारतीय यात्रा रेनू यादव के ट्विट के सामने आने के बाद की है। रेनू यादव ने अपने ट्विट में कहा है कि अभी हमें भारत सरकार से कोई मदद नहीं मिली है। एयर इंडिया ऐसे समय में भी पैसे कमाने में लगी हुई है। फ्लाइट टिकट 23 हजार से 55 हजार कर दी गई है। उनके ट्विट में यह भी जिक्र किया गया है कि यूक्रेन से ओडेसा में भारतीय छात्रा फंसी हुई है और वहां के हालात बहुत ज्यादा गंभीर हैं। संजय सिंह ने सरकार से ऐसे समय में यूक्रेन में फंसे भारतीयों की मदद को आगे आने और चुनाव से समय निकालकर लोगों को सुरक्षित भारत लाने का इंतजाम करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि जब यूक्रेन में फंसे भारतीय की जान खतरे में है तो प्रधानमंत्री जी चुनाव में जनसभाओं में व्यस्थ हैं। उन्होंने हा कि जब देश पर और देशवासियों पर आफत आए तो चुनाव को किनारे रखकर प्रधानमंत्री जी को अपने देश के लोगों की जान बचाने में लग जाना चाहिये। देशवासियों की जान बचाना ही पहली प्राथमिकता होनी चाहिये। 

AAP प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने भी ऐटा के नौ छात्र और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के जितने भी छात्र और नागरिक यूक्रेन में फंसे हैं उनको तत्काल सुरक्षित वापस लाने की मांग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की गई है। उन्होंने इस बात की भी निंदा की है जब कि देश के लोग यूक्रेन मे फंसे हुए हैं ऐसे समय में एयरलाइन्स को किराया नहीं बढ़ाना चाहये। बल्कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आगे आकर ऐसे वक्त में वहां फंसे भारतीय को बिना किसी आर्थिक बोझ के मुफ्त यात्रा की सुविधा देनी चाहिये। जिससे वो जल्द से जल्द सुरक्षित अपने देश वापस आ सकें। उन्होंने यह कठिन वक्त है और चुनाव से अधिक देश के लोगों की जान बचाना सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए।