2013 बैच के आईएएस नवनियुक्त उपायुक्त अजय कुमार ने संभाला पदभार।

Girish Saini Reports

2013 बैच के आईएएस नवनियुक्त उपायुक्त अजय कुमार ने संभाला पदभार।

रोहतक। नवनियुक्त उपायुक्त अजय कुमार ने उपायुक्त का पद संभाल लिया है। वे इससे पूर्व मेवात (नूंह) में बतौर उपायुक्त के पद पर तैनात थे। वर्ष 2013 बैच के आईएएस अधिकारी अजय कुमार रोहतक जिला में इससे पूर्व भी लगभग अढ़ाई वर्ष तक बतौर अतिरिक्त उपायुक्त अपनी सेवाएं दे चुके है। उपायुक्त अजय कुमार ने पदभार संभालने के उपरांत अपनी प्राथमिकताओं के संदर्भ में कहा कि ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से फसलों को हुए नुकसान की आकलन रिपोर्ट समय पर सरकार को भिजवाकर सभी प्रभावित किसानों को मुआवजा उपलब्ध करवाना है। इसके अलावा सरकार के निर्देशानुसार प्रतिदिन अपने कार्यालय में सुबह 11 बजे से दोपहर बाद एक बजे तक आम जनता की शिकायतें सुनेंगे तथा लोगों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करवाएंगे। अजय कुमार ने कहा कि सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का पात्र व्यक्तियों तक यथाशीघ्र लाभ पहुंचाने तथा विकास परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से अमलीजामा पहनायेंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए संदेश में कहा कि वे लोगों के कल्याण के लिए गंभीरता एवं ईमानदारी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। वे जिला में स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं के अलावा कल्याणकारी योजनाओं का पात्र व्यक्तियों तक लाभ पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। बॉक्स- नवनियुक्त उपायुक्त का रोहतक पहुंचने पर प्रशासनिक उच्चाधिकारियों ने किया स्वागत।- उपायुक्त अजय कुमार का लघु सचिवालय परिसर पहुंचने पर अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल, उपमंडलाधीश राकेश कुमार सैनी एवं सुभाष चंद्र जून, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह मलिक, नगराधीश मोहित महराना, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त महेश कुमार, डीआईओ डॉ. जितेंद्र मलिक, उपायुक्त के निजी सचिव विपिन गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी मंजीत मलिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह, डीपीसी आशा दहिया, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक विरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसके उपरांत उन्होंने अपने कार्यालय में पदभार ग्रहण कर प्रशासनिक उच्चाधिकारियों से विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस विश्वजीत चौधरी एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।