इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म का दौरा कर कुलपति ने किया विद्यार्थियों से इंटरैक्शन
Girish Saini Reports

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बुधवार को इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म की विजिट कर वहां की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था का जायजा लिया। डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सुरेन्द्र कुमार इस दौरान उनके साथ रहे। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने आईएचटीएम में सबसे पहले टाइम टेबल जांचा और उसके हिसाब से कक्षाओं एवं प्रयोगशालाओं की विजिट की। उन्होंने उपस्थित स्टाफ को नियमित कक्षाएं लगाने तथा विद्यार्थियों की हाजिरी रजिस्टर को नियमित मेंटेन करने की सख्त हिदायत दी। कुलपति ने कहा कि प्राध्यापक सुनिश्चित करें कि विद्यार्थी कक्षाओं में पूरी संख्या में पहुंचे। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि शिक्षण प्रणाली में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तदुपरांत, कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने आईएचटीएम के विभिन्न पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों से इंटरैक्शन किया और उन्हें नियमित तौर पर कक्षाओं में आने के लिए प्रेरित किया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि विद्यार्थी भी ये सुनिश्चित करें कि शिक्षक नियमित तौर पर अपनी कक्षाएं लें। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस अवसर पर विद्यार्थियों से अपनी कैपेसिटी बिल्डिंग करने का आह्वान किया। इस अवसर पर आईएचटीएम विभाग के कार्यवाहक निदेशक डॉ. गोल्डी पुरी ने संस्थान की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था की जानकारी दी तथा विभिन्न कक्षाओं एवं प्रयोगशालाओं का दौरा करवाया।