शोध प्रविधि कार्यशाला में आईपीआर तथा पेटेंट विषय पर विशेष व्याख्यान।

Girish Saini Reports

शोध प्रविधि कार्यशाला में आईपीआर तथा पेटेंट विषय पर विशेष व्याख्यान।

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के स्वराज सदन में फैकल्टी ऑफ लाइफ साइंसेज, फैकल्टी ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, फोरेंसिक साइंस विभाग तथा चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एंड इकोनॉमिक चेंज के संयुक्त तत्वावधान में संचालित शोध प्रविधि कार्यशाला के चौथे दिन वीरवार को एमडीयू के फार्मेसी विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश दूरेजा, पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला के प्रो. गुलशन बंसल, एमडीयू के बायोकेमिस्ट्री के डॉ. एनएस चौहान व माइक्रोबायोलाजी विभागाध्यक्ष डॉ. केके शर्मा ने विशेष व्याख्यान दिए। सुबह के सत्र में प्रो. हरीश दूरेजा ने- आईपीआर तथा पेटेंट विषय पर विशेष व्याख्यान दिया। दूसरे सत्र में प्रो. गुलशन बंसल ने शोध के विभिन्न पहलुओं को अपने व्याख्यान में रेखांकित किया। फार्मेसी विभाग के प्रो. मुनीष गर्ग प्रथम व दूसरे सत्र के चेयरपर्सन रहे। दोपहर बाद के तीसरे सत्र में डॉ. एनएस चौहान ने- ट्रांजिशनिंग टू पीएचडी: चैलेंज्स एंड सॉल्यूशन्ज विषय पर अपनी बात विस्तार से रखी। चौथे सत्र में डॉ. केके शर्मा ने- पीसीआर: रिलेवेंस इन प्रेजेंट साइंस विषय पर विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया। फार्मेसी विभाग के प्रो. विकास बुधवार इन सत्रों के चेयरपर्सन रहे। इस कार्यशाला के कोऑर्डिनेटर डॉ. अजीत कुमार ने कार्यशाला के सत्रों का समन्वयन किया। इस मौके पर यूटीडी के शिक्षक एवं प्रतिभागी शोधार्थी मौजूद रहे।