मानवाधिकार दिवस पर वाद विवाद प्रतियोगिता में पीएसआई साक्षी प्रथम।
Girish Saini Reports

रोहतक। मानव अधिकारों के प्रति पुलिसकर्मियों में जागरूकता के लिए अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के मौके पर हरियाणा पुलिस अकादमी के हर्षवर्धन सभागार में राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस एसके मित्तल ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में एनएचआरसी में स्पेशल मॉनीटर व पूर्व पुलिस अधिकारी सुधीर चौधरी मौजूद रहे। इस वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रदेश की विभिन्न पुलिस इकाइयों से आए प्रतिभागियों ने पक्ष व विपक्ष में अपने-अपने विचार रखे। यह प्रतियोगिता हरियाणा पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल के निर्देश पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग व हरियाणा मानवाधिकार आयोग के सहयोग से आयोजित की गई। एचएचआरसी के सदस्य दीप भाटिया तथा एमडीयू, रोहतक की प्रोफेसर डॉ. शालिनी सिंह ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। इस दौरान एचएचआरसी के रजिस्ट्रार कुलदीप जैन भी मौजूद रहे। इस वाद विवाद प्रतियोगिता में रोहतक मंडल की रोहतक सेक्टर-14 चौकी इंचार्ज उप-निरीक्षक साक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पीएसआई साक्षी को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।