फेसबुक की दीवानगी खत्म लगातार कम हो रहे यूज़र्स से कंपनी परेशान

न्यूज़ डेस्क रिपोर्ट

फेसबुक की दीवानगी खत्म लगातार कम हो रहे यूज़र्स से कंपनी परेशान
फेसबुक की दीवानगी खत्म लगातार कम हो रहे यूज़र्स से कंपनी परेशान

Facebook के पैरेंट कंपनी Meta ने कहा है कि उसे 18 साल में पहली बार बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। मेटा की ओर से कहा गया है कि उसके यूजर्स की संख्या लगातार कम हो रही है जिसकी वजह से उसके एड बिजनेस में घाटा हो रहा है।

मेटा की ओर से जारी इस बयान के बाद कंपनी के शेयर 22 फीसदी तक लुढ़क गए।

रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी के मुनाफे में 10.3 बिलियन डॉलर यानी करीब 77,106 करोड़ तक की कमी हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक पिछली दो तिमाही में कंपनी के डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या में करीब 10 लाख की कमी हुई है जिसके कंपनी को भारी नुकसान हुआ है। मेटा के इस बयान के बाद कंपनी की मार्केट वैल्यू 200 अरब डॉलर घट गई है।

पिछली तिमाही से कंपनी को 1.95 बिलियन डेली एक्टिव यूजर्स की उम्मीद थी लेकिन यह संख्या 1.93 बिलियन पर रुक गई है। मेटा ने अपने पूर्वानुमानों के मुताबिक 33.67 बिलियन डॉलर यानी करीब 2,52,051 करोड़ रुपये का कारोबार किया। चौथी तिमाही में मेटा को 10.3 बिलियन डॉलर यानी करीब 77,106 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ है जो पिछले साल की तुलना में आठ फीसदी कम है।

मेटा ने अपने एक बयान में यह भी कहा है कि एपल की वजह से उसे लगातार नुकसान हो रहा है। दरअसल पिछले साल एपल ने प्राइवेसी फीचर जारी किया था जिसके आने के बाद कोई भी एप यूजर की इजाजत के बिना फोन का एक्सेस नहीं ले सकता। इस फीचर से आईफोन यूजर को अपने डाटा पर अधिक कंट्रोल मिलता है, ऐसे में फेसबुक उसे ट्रैक नहीं कर पाता जिसका नुकसान उसे विज्ञापन में होता है।

मेटा ने बुधवार को कहा कि फेसबुक एप ने हालिया तिमाही में लगभग एक मिलियन (दस लाख) दैनिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं को खो दिया है। यह अब तक की पहली गिरावट है।

यह क्यों मायने रखता है
संख्याएं कंपनी के अंदर और बाहर इस भावना को पुष्ट करती हैं कि फेसबुक सोशल नेटवर्क अब मेटा के लिए एक विरासत उत्पाद है। जहां यूजर्स का ध्यान मैसेजिंग, इंस्टाग्राम वीडियो और मेटावर्स जैसे नए क्षेत्रों में स्थानांतरित हो गया है।

यूट्यूब, टिकटॉक से मिल रही कड़ी चुनौती
लगता है कि इसका नाम बदलकर मेटा करना इसके यूजर को पसंद नहीं आया है। फेसबुक को यूट्यूब और टिकटॉक से भी कड़ी चुनौती मिल रही है। बड़ी संख्या में यूजर्स इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की ओर जा रहे हैं। इससे अगली तिमाही में फेसबुक का राजस्व बुरी तरह प्रभावित हो सकता है। पिछले साल की चौथी तिमाही में फेसबुक के 2.91 अरब मासिक यूजर थे।

तीन माह में छोड़े पांच लाख यूजर
मेटा के मुताबिक, फेसबुक ने 2021 की चौथी तिमाही में करीब पांच लाख वैश्विक यूजर को खो दिया है। फेसबुक कंपनी 2004 में शुरू हुई थी। उसके बाद यह पहला ऐसा मौका है, जब उसके यूजर में इतनी बड़ी गिरावट आई है। इस दौरान कंपनी के मुनाफे में भी गिरावट रही है। मेटा के मुताबिक, वॉट्सएप और इंस्टाग्राम के लिए यूजर नहीं बढ़े हैं। फेसबुक कोरोना के दौरान फर्जी तस्वीरों को लेकर काफी विवादों में रही थी।