विप्र महासभा महिला प्रकोष्ठ द्वारा दीप्ति शर्मा को किया गया सम्मानित
संवाददाता अनंत भूषण त्रिपाठी
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विप्र महासभा महिला प्रकोष्ठ द्वारा सामाजिक, प्रशासनिक, राजनैतिक, खेलकूद और विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभा रही महिला शक्ति को विप्र मातृशक्ति अवार्ड से सम्मानित किया ।
समारोह की मुख्य अतिथि डॉक्टर अर्चना शर्मा अध्यक्ष समाज कल्याण बोर्ड और विशिष्ट अतिथि डीआइजी लक्ष्मण गौड़ , विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा, उपाध्यक्ष मँजू शर्मा, कोटा विधायक संदीप शर्मा , आरएएस अधिकारी प्रिया बलराम शर्मा रही। कार्यक्रम के आयोजक विप्र महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील उदेईया महिला अध्यक्ष हर्षिता शर्मा सहित सभी पदाधिकारियो ने अतिथितियो का स्वागत किया ।
संरक्षक सुरेंद्र पाराशर , नटवर लाल शर्मा, युवा अध्यक्ष योगेन्द्र भारद्वाज, डॉक्टर सोमेंद्र सारस्वत, सचिन आनंद शर्मा, रीनु शर्मा, किरण शर्मा, अनिता व्यास, संजू शर्मा , डॉक्टर सुमित तिवाड़ी, दीपेश मिश्रा, मनीष मुद्गल, रविकान्त मिश्रा, तरुण मुद्गल और अन्य सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का आरम्भ भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना से हुई और फिर सभी को विप्र मातृशक्ति अवार्ड से सम्मानित किया ।
बहुमुखी प्रतिभा की धनी दीप्ति शर्मा ने अपने कैरियर की शुरुवात मीडिया इंडस्ट्री से की , वर्तमान समय में वो शख़्सियत हिंदी पत्रिका की चीफ एडिटर है, साथ ही Third Eye News Network की प्रबंध निदेशक है। इस कार्य के साथ ही साथ उन्होंने आध्यात्मिक पथ पर भी कदम रखा और आज ज्योतिष, रेकी, टैरो कार्ड ,योग , नेचरोपैथी सहित कई विधाओं में डिग्री हासिल की और समय समय पर इनको इन कार्यो के लिए कई अवार्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है।
इसके साथ ही अपनी पत्रिका शख़्सियत के नाम से हर वर्ष शख़्सियत अवार्ड का भी आयोजन करती है जिसका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में भी दर्ज है । इस अवार्ड में समाज के विभिन्न क्षेत्रों मे कार्य कर रहे लोगो को सम्मानित करने का कार्य 2013 से कर रही है।
शीघ्र ही उन्होंने अपने संगीत के क्षेत्र में भी कार्य शुरू किया अभी तक उनके 2 गाने रिलीज़ हो चुके है जो सोशल मीडिया पर बड़ी धूम मचा रहे है।
इनके साथ ही लता खण्डेलवाल डिप्टी एडिटर दैनिक भास्कर , जया शर्मा चीफ़ एडिटर राजस्थान पत्रिका एवं अन्य कई महिलाओं को विभिन्न कार्य क्षेत्रो के लिए सम्मानित किया गया।