इंटरैक्टिव सत्र में होटल एवं पर्यटन क्षेत्र से जुड़े अनुभव किए साझा।

Girish Saini Reports

इंटरैक्टिव सत्र में होटल एवं पर्यटन क्षेत्र से जुड़े अनुभव किए साझा।

रोहतक। एमडीयू के आईएचटीएम में राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में- हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म स्टार्ट-अप्स: ऑपर्च्युनिटीज एंड चैलेंज्स विषय पर इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन किया गया। आईएचटीएम निदेशक कार्यालय में आयोजित इस इंटरैक्टिव सत्र में आईएचटीएम एलुमनी मोती महल रेस्तरां, रोहतक के संचालक मंदीप फौगाट तथा डबास वर्ल्ड वेकेशंस, रोहतक के संचालक हरीश डबास ने शिरकत की। होटल एवं पर्यटन से जुड़े अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने इस क्षेत्र में सफल उद्यमी बनने के टिप्स बताए। आईएचटीएम निदेशक प्रो. आशीष दहिया ने प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए रोहतक में होटल एवं ट्रैवल इंडस्ट्री के स्कोप बारे बताया। प्रो. संदीप मलिक ने सत्कार एवं पर्यटन के क्षेत्र में स्टार्टअप, इनोवेशन तथा इनक्यूबेशन बारे बताया। डॉ. अनूप कुमार ने राष्ट्रीय पर्यटन दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। डॉ. गोल्डी पुरी ने आभार जताया। डॉ. गुंजन, डॉ. सुमेघ समेत आईएचटीएम के शोधार्थी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।