प्रत्येक स्वास्थ निरीक्षक प्रतिदिन पांच हजार केरिंग चार्ज वसूलेगा

कार्यालय नगर निगम जयपुर हैरिटेज (पुराना पुलिस मुख्यालय, हवामहल के पीछे, जयपुर) प्रत्येक स्वास्थ निरीक्षक प्रतिदिन पांच हजार केरिंग चार्ज वसूलेगा- महापौर मुनेश गुर्जर

प्रत्येक स्वास्थ निरीक्षक प्रतिदिन पांच हजार केरिंग चार्ज वसूलेगा

जयपुर, 31 मई। नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर ने मंगलवार को मुख्य स्वास्थ निरीक्षकों की बैठक लेकर निर्देश दिया कि शहर की सफाई व्यवस्था एवं कैरिंग चार्ज वसूलने में की जा रही लापरवाही को किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं जायेगा। महापौर ने कहा कि समस्त मुख्य स्वास्थ निरीक्षक व प्रत्येक वार्ड से प्रतिदिन कम से कम पांच हजार का कैरिंग चार्ज वसूली करना सुनिश्चित करेंगे, जो पांच हजार रू. से कम वसूली करेगा उसको नोटिस जारी करने के साथ अन्य कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि मुख्य बाजारों में सड़कों पर दुकानदारों ने कब्जा कर रखा, कचरा सड़कों पर डालते है इसके अलावा सभी दुकानों पर प्लास्टिक की थेलिया रखते है ऐसे दुकानदारों से शहर को गंदा करने पर भारी जुर्माना वसूला जायेगा। उन्होंने घर-घर कचरा संग्रहण के लिए संचालित हुपरों की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिये। महापौर ने कहा कि जो मुख्य स्वास्थ निरीक्षक कैरिंग चार्ज वसूलने, सफाई व्यवस्था में अच्छा काम करेगा उसे निगम द्वारा सम्मानित किया जायेगा। महापौर ने मुख्य स्वास्थ निरीक्षकों को शहर की सफाइ्र व्यवस्था का औचक निरीक्षक करने पर जोर देते हुए निर्देश दिये कि सड़कों पर कही भी कचरे की ढेरिया नहीं मिलेगी। महापौर ने उपायुक्त स्वास्थ को निर्देश दिये कि सभी स्वास्थ निरीक्षक से कैरिंग चार्ज वसूली प्रतिदिन पांच हजार वसूल करने की रिपोर्ट लेगे जो निरीक्षक कम वसूली करेगा उसे तत्काल नोटिस जारी करेंगे फिर भी सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं हो तो उसे हटाने की कार्यवाही की जायेगी। बैठक में महापौर ओ डी श्री उम्मेद सिंह, अधीशाषी अभियंता, प्रोजक्ट श्री मदन मोहन शर्मा, स्वास्थ मुख्य स्वास्थ निरीक्षक उपस्थित थे।