भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने को लेकर क्या बोलीं अखिलेश-जयंत की पार्टी

anant tripathi report

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने को लेकर क्या बोलीं अखिलेश-जयंत की पार्टी
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने को लेकर क्या बोलीं अखिलेश-जयंत की पार्टी

क्या समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे? अखिलेश यादव से आज (मंगलवार को) पत्रकारों ने ये सवाल पूछा तो उन्होंने सीधा जवाब नहीं दिया. लेकिन समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि अखिलेश यादव के यात्रा में हिस्से लेने की उम्मीद नहीं है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कांग्रेस ने ग़ैर बीजेपी दलों के नेताओं को भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण में शामिल होने का न्योता दिया है. इनमें समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख चौधरी जयंत सिंह और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती शामिल हैं. भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण तीन जनवरी से शुरु होगा. यात्रा उत्तर प्रदेश के रास्ते जम्मू कश्मीर जाएगी. यात्रा की अगुवाई कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर रहे हैं. अखिलेश यादव ने यात्रा में शामिल होने के सवाल पर सोमवार को भी कहा था, “हमारी भावना है भारत जोड़ो. हमारी भावना है उसके साथ. लेकिन सवाल ये है कि बीजेपी को हटाएगा कौन? बीजेपी कैसे हटेगी?” समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने आज पीटीआई से कहा, “समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यक्रम पहले से ही तय हैं. उनके यात्रा में हिस्सा लेने की संभावना नहीं है.” उन्होंने बताया कि इस बारे में पार्टी के अंदर कोई चर्चा नहीं हुई है. राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता ने भी जयंत चौधरी के कार्यक्रम को लेकर ऐसा ही कहा. राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता अनिल दुबे ने पीटीआई को बताया, “मुझे नहीं लगता कि जयंत जी (जयंत चौधरी) यात्रा में हिस्सा लेंगे. वो पार्टी के पहले से तय कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे.”